• Fri, 03 May, 2024
इस रिसर्च इंस्टीट्यूट में हो रही साइंटिस्ट और टेक्निकल ऑफिसर सहित कई पदों पर नौकरियां, मिलेगी 2 लाख तक सैलरी

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 4 Jan 2022 21:15 IST

इस रिसर्च इंस्टीट्यूट में हो रही साइंटिस्ट और टेक्निकल ऑफिसर सहित कई पदों पर नौकरियां, मिलेगी 2 लाख तक सैलरी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जिनोम रिसर्च, नई दिल्ली (NIPGR) ने साइंटिस्ट, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, टेक्नीशियन और सेक्शन ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जिनोम रिसर्च में निकली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है. इसके लिए आवेदन NIPGR की वेबसाइट www.nipgr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन करना है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जिनोम रिसर्च विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है. यह संस्थान प्लांट्स के जिनोम पर रिसर्च करता है.

NIPGR Recruitment 2022 : आवश्यक शैक्षिक योग्यता

साइंटिस्ट IV- इंजीनियरिंग की संबंधित डिसिप्लिन में पीएचडी होना चाहिए.
साइंटिस्ट V- फर्स्ट क्लास एमएससी और साथ ही कम से कम 12 साल का रिसर्च का अनुभव होना चाहिए या पीएचडी के साथ आठ साल का अनुभव.
साइंटिस्ट IV- फर्स्ट क्लास एमएससी और साथ ही कम से कम 5 साल का रिसर्च का अनुभव होना चाहिए या पीएचडी के साथ 4 साल का अनुभव.
साइंटिस्ट III- फर्स्ट क्लास एमएससी और साथ ही कम से कम 5 साल का रिसर्च का अनुभव होना चाहिए या पीएचडी के साथ 4 साल का अनुभव.

साइंटिस्ट II- फर्स्ट क्लास एमएससी और साथ ही कम से कम 3 साल का रिसर्च का अनुभव होना चाहिए या पीएचडी के साथ 1 साल का अनुभव.
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर- बीएससी/बीटेक/बीई और साथ में एमएलटी या इसके समकक्ष होना चाहिए. साथ ही कम से कम 8 साल/3 साल/2 साल का अनुभव जरूरी है.
टेक्निकल ऑफिसर- संबंधित विषय में एमएससी या इसके समकक्ष होना चाहिए साथ ही एक साल का अनुभव या बीएससी और पांच साल का अनुभव. या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए और इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और पांच साल का अनुभव.

टेक्नीशियन I – साइंस स्ट्रीम में 10वीं पास और रिसर्च एवं डेवलपमेंट लैब में तीन साल कार्य का अनुभव. या डीएमएलटी कोर्स.
सेक्शन ऑफिसर- ग्रेजुएट होने के साथ पांच साल का अनुभव होना चाहिए.

NIPGR Recruitment 2022 : कितनी मिलेगी सैलरी

साइंटिस्ट IV-₹ 1,31,100 -₹ 2,16,600
साइंटिस्ट V- ₹ 1,23,100 -₹ 2,15,900
साइंटिस्ट IV- (₹ 78,800 -₹ 2,09,200
साइंटिस्ट III- (₹ 67,700 -₹ 2,08,700
साइंटिस्ट II-₹ 56,100 -₹ 1,77,500
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर- ₹ 56,100-₹1,77,500
टेक्निकल ऑफिसर- (₹ 35,400 -1,12,400
टेक्नीशियन I -₹ 25,500 -81,100
टेक्नीशियन II- ₹ 21,700 -69,100
सेक्शन ऑफिसर-₹ 44,900 -1,42,400

 

 

Latest news