राज्य
Updated Tue, 20 Feb 2024 16:08 IST
किसान आंदोलन को मिलेगी ताकत: बड़ी तैयारी में BKU, हर जिले में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, जुटेंगे हजारों किसान
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ता और किसान बुधवार को पश्चिमी यूपी के हर जिले में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता और किसान कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी करेंगे।पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू टिकैत ने मंगलवार को दिनभर ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां कीं। मुजफ्फरनगर जिले के विभिन्न रास्तों से किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलक्ट्रेट तक पहुंचेंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान करने में सरकार नाकाम रही है।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत या राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के भी ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने की संभावना है। उधर, पीनना गांव में थांबेदार मित्रपाल सिंह के आवास पर जुटे खाप चौधरियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए एडवाइजरी जारी की है।