• Sat, 08 Feb, 2025
Ayodhya: अयोध्या के नरसिंह मंदिर के महंत लापता, फोन पर नहीं मिल रहा कोई जवाब, केस दर्ज

राज्य

Updated Tue, 17 Jan 2023 10:49 IST

Ayodhya: अयोध्या के नरसिंह मंदिर के महंत लापता, फोन पर नहीं मिल रहा कोई जवाब, केस दर्ज

 

नरसिंह मंदिर के महंत राम शरण दास 10 दिन पहले गए थे अब उनका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।अयोध्या कोतवाली अंतर्गत रायगंज चौकी क्षेत्र में स्थित नरसिंह मंदिर के महंत बीते 10 दिन से लापता हैं। मामले में सोमवार की रात पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।

 
 


कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि लापता महंत राम शरण दास करीब 10 दिन पहले मंदिर में रहने वाले लोगों को बता कर गए थे कि वह प्रयागराज जा रहे हैं और माघ मेले के उपरांत आ जाएंगे। 
 
 


बताया कि अब उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है जिससे उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है। उनकी काल डिटेल खंगाली जा रही है।

रेलवे  स्टेशन पर सीसीटीवी भी खंगाल रहे हैं। ध्यान रहे कि नरसिंह मंदिर में बीते अगस्त में मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था।

 

 
 

 

Latest news