राज्य
Updated Fri, 5 Jul 2024 5:15 IST
हाथरस की भगदड़ में नया खुलासा: पांच फोन नंबर साबित होंगे अहम कड़ी? हादसे के बाद इनसे बाबा को की गईं 20 कॉल्स
हादसे के बाद पांच नंबरों से बाबा को 20 कॉल किए गए हैं। मुख्य आयोजक सहित उसके पांच सहयोगियों ने भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को एक-एक घटनाक्रम की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि फिर बाबा से निर्देश प्राप्त होने पर ही सभी ने भूमिगत होने का कदम उठाया है।
पुलिस की एसओजी टीमों ने बुधवार से मुख्य आयोजक व अन्य की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज किया। जब इनकी लोकेशन जानने के लिए इनके मोबाइल नंबरों पर काम शुरू किया तो पाया कि मुख्य आयोजक सहित पांच नंबर ऐसे हैं, जिन्होंने हादसे के बाद तत्काल एक ही नंबर पर लगातार 20 बार कॉल किया है। फिर वे पांचों नंबर बंद हो गए हैं।