Fri,
19 Dec, 2025
राज्य
Updated Wed, 26 May 2021 13:02 IST
पटना. चक्रवाती तूफान ‘यास’ बिहार के कई जिलों मे अपना प्रभाव दिखा सकता है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. बिहार में 27 से 30 मई तक आंधी, तूफान, वज्रपात तथा भारी बारिश की आशंका है. इसे देखते हुए सभी जिलों के डीएम को सतर्क कर दिया गया है. ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
सरकार ने कर रखी है तैयारी
पूरे बिहार पर दिखेगा असर
मौसम विभाग का कहना है कि चूंकि चक्रवाती तूफान झारखंड और बिहार के आसपास से दक्षिण पूर्व से पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर ओर बढ़ रहा है, ऐसे में इसका प्रभाव बिहार के दक्षिणी हिस्से पर अधिक होगा. इसके प्रभाव से राज्य के ज्यादातर जिलों में 26 से 30 मई के बीच हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी, ऐसे में चक्रवाती तूफान यास को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट है. आपदा विभाग के साथ ही मौसम विभाग ने भी लोगों से घरों में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है. बंगाल की खाड़ी से झारखंड होता हुआ तूफान बुधवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगा. इन्हीं इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा, हालांकि प्रभावित पूरा बिहार होगा. राज्य में यास का सबसे ज्यादा असर 27 और 28 मई को दिखेगा.







