• Sat, 04 May, 2024
सर्दी का सितम! IMD ने इन राज्यों में की भीषण ठंड और घने कोहरे की भविष्यवाणी, अगले हफ्ते हो सकती है भारी बारिश

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 16 Jan 2022 21:23 IST

सर्दी का सितम! IMD ने इन राज्यों में की भीषण ठंड और घने कोहरे की भविष्यवाणी, अगले हफ्ते हो सकती है भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को देश के कई राज्यों में अगले सप्ताह के दौरान भीषण ठंड होने की भविष्यवाणी की। आईएमडी ने कई राज्यों में छिटपुट बारिश, बर्फबारी और घना कोहरा होने की चेतावनी दी है। इनमें से अधिकांश क्षेत्र उत्तर पश्चिम भारत में हैं। आईएमडी के ताजा बुलेटिन में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भीषण ठंड के लिए अलर्ट किया गया है।

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सर्दी का सितम रविवार को भी जारी रहा। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आई है, जो 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

आईएमडी द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, 16-17 जनवरी को तेलंगाना में छिटपुट हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और अगले तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु एवं केरल बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा 18-20 जनवरी के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि 16 जनवरी को तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली के साथ छिटपुट गरज और छींटे पड़ने की संभावना है।

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 19 और 20 जनवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 16-20 जनवरी के दौरान जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में छिटपुट और मध्यम वर्षा होने संभावना जताई गई है।

आईएमडी के मुताबिक, 17-20 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 18-20 जनवरी के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। 21 से 23 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है। जबकि अगले दो दिनों के दौरान जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा पश्चिमी यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है।

Latest news