Fri,
19 Dec, 2025
राज्य
Updated Wed, 26 May 2021 13:26 IST
नई दिल्ली. कोरोना के इस संकट काल (Corona crisis) में लोगों की कमाई घटी है, लेकिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में आम लोगों के लिए जीवन यापन मुश्किल होता जा रहा है. इसके मद्देनजर अब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life) ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिससे लोगों की नियमित आय बढ़ेगी. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस 'गारंटीड पेंशन प्लान' (Guaranteed Pension Scheme) लेकर आया है. यह रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का समाधान है. यह निवेश पर गारंटीड रिटर्न देगा. तो आइए जानते हैं इस नए प्लान के बारे में सब कुछ...
जानें क्या है प्लान?
गारंटीड पेंशन प्लान (Guaranteed Pension) के दो प्रकारों को मिलाकर एक रिटायरमेंट समाधान पेश किया है, जो निवेश पर गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) देगा. यह समाधान ग्राहकों को बढ़ती नियमित आय प्रदान करता है जो पांच साल के बाद दोगुनी और 11वें वर्ष के बाद तीन गुना हो जाती है. इससे ग्राहकों को जीवन यापन की बढ़ती लागत के खिलाफ सुरक्षा मिलती है.
जानें, क्या सुविधाएं दी जाएंगी
कंपनी के मुताबिक, यह विशेष रूप से रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए है. कंपनी द्वारा पेश किए गए ग्राहक-केंद्रित रिटायरमेंट या वार्षिकी उत्पादों ने इसे वित्त वर्ष 2021 में वार्षिकी व्यवसाय खंड को 120% तक बढ़ाने में सक्षम बनाया है. एन्युटी उत्पाद ग्राहकों को उनकी रिटायरमेंट की योजना बनाने में सक्षम बनाते हैं और दो प्रकारों में उपलब्ध हैं अर्थात तत्काल और डेफर्ड एन्युटी.
जानें तत्काल और डेफर्ड एन्युटी के फायदे
तत्काल एन्युटी विकल्प ग्राहकों को एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करके तुरंत नियमित आय प्राप्त करने में सक्षम बनाता है. दूसरी ओर डेफर्ड एन्युटी विकल्प ग्राहकों को भविष्य में आय प्राप्त शुरू करने की सुविधा देता है. उदाहरण के लिए उनकी रिटायरमेंट के करीब आने पर ग्राहकों के पास अधिकतम 10 वर्षों की अवधि के लिए आय की शुरुआत को स्थगित करने का विकल्प होता है. जितना लंबा समय होगा, आमदनी उतनी ही ज्यादा होगी.
जानिए क्या कहा कंपनी ने?
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Pension Insurance) के मुख्य वितरण अधिकारी अमित पलटा ने कहा, 'यह जरूरी है कि ग्राहक अपनी सेवानिवृत्ति की योजना बनाएं और गारंटीकृत पेंशन योजना द्वारा पेश किया गया समाधान ग्राहकों को नियमित आय में वृद्धि करने और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर सेवानिवृत्त लोगों का नेतृत्व करने में जिंदगी को सक्षम बनाता है.'







