• Wed, 15 May, 2024
भारत ने 54 Apps पर बैन लगाया तो चीन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें उम्मीद है कि...

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 17 Feb 2022 21:43 IST

भारत ने 54 Apps पर बैन लगाया तो चीन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें उम्मीद है कि...

सुरक्षा कारणों से भारत द्वारा 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर बीजिंग ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. इस कार्रवाई पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए चीन ने कहा है कि उसे उम्मीद है भारत चीनी कंपनियों सहित अन्य सभी विदेशी निवेशकों के साथ पारदर्शी, निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण तरीके से व्यवहार करेगा.

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हमें उम्मीद है कि द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को मजबूती प्रदान करने और इस दिशा में विकास की गति को बनाए रखने के लिए भारत कोई ठोस कदम उठाएगा.” गौरतलब है कि भारत ने बीते दिनों सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 54 चीनी मोबाइल ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था.

यह पहली बार नहीं है कि जब भारत सरकार ने चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया हो. साल 2020 में लद्दाख बॉर्डर पर चीन के साथ तनाव बढ़ने और गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने TikTok, SHAREit, UC Browser और WeChat समेत कई चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था.

भारत में प्रतिबंधित होने वाले मोबाइल ऐप्स में PUBG भी शामिल था. केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले जिन 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें Garena Free Fire, Tencent का Xriver और NetEase का Onmyoji Arena जैसे एप्लीकेशंस शामिल हैं. भारत बीते दो वर्षों में लगभग 300 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित कर चुका है.

भारत सरकार के आदेश के बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इन ऐप्स का एक्सेस ब्लॉक कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ये 54 चीनी ऐप्स कथित तौर पर यूजर्स का संवेदनशील डेटा एकत्र कर रहे थे. इस डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. डेटा विदेश में मौजूद सर्वर्स पर भेजा रहा था. इनमें से कुछ ऐप्स को लेकर गंभीर आशंकाएं हैं. कैमरा और माइक के जरिए ये ऐप्स जासूसी और निगरानी कर सकते हैं.”

 

Latest news