Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Wed, 22 Dec 2021 15:41 IST
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगा, लेकिन कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से यह दौरा बीच में भी रूक सकता है. दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेटरों (Team India) को गारंटी दी है कि अगर कोरोना की वजह से बॉर्डर बंद होते हैं तो उन्हें घर वापस पहुंचाया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बाद यह सीरीज खतरे में नजर आ रही थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने रजामंदी से इस सीरीज को करने का फैसला किया.
हालांकि, इस सीरीज के शुरू होने में देरी हुई और इसके साथ ही दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज को स्थगित किया है. भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को एक बार फिर से शेड्यूल किया गया. 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाए गए इस दौरे में का पहला मैच 17 दिसंबर को होना था, लेकिन अब सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) द्वारा बीसीसीआई को दी गई कई गारंटियों में भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी कारण से भर्ती होने की आवश्यकता होने पर अस्पताल में बिस्तर भी शामिल हैं.
24x7newspoint ने सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शुएब मांजरा के हवाले से कहा, ”यदि किसी भारतीय खिलाड़ी को किसी भी कारण से अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है, तो हमने कुछ अस्पताल समूहों से संपर्क किया है, जिन्होंने हमें अस्पतालों में बिस्तर की गारंटी दी है.”
उन्होंने आगे कहा, ”यदि स्वदेश लौटने की आवश्यकता है और सीमाएं बंद हैं, तो सरकार ने गारंटी दी है कि वे खिलाड़ियों और टीम को भारत वापस जाने की अनुमति देंगे.” पूरा दौरा बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को आम जनता से संपर्क की अनुमति नहीं होगी. मांजरा ने कहा कि सीएसए ने मेहमाम टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ किया है और अगर वे जब भी वापस जाना चाहते हैं तो उनके रास्ते खुले हैं.
शुएब मांजरा ने कहा, ”एक चीज जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, वह यह है कि भारत सरकार इससे कैसे निपटती है. हमारा DIRCO (अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग विभाग) भारत सरकार से बात कर रहा है, लेकिन सीएसए के रूप में, खिलाड़ियों के वापस जाने पर नियम और कानून क्या हैं, इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है.”
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और घर वापसी को लेकर जो भी उपाय किए जा सकते थे, हमने सब किए हैं. भारतीय टीम न केवल यहां सुरक्षित है, बल्कि क्या उन्हें किसी भी कारण से वापस जाने की आवश्यकता है तो उनके लिए वह रास्ते भी खुले हैं.” भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें www.24x7newspoint.com हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi हमें Facebook, Twitter, Instagram, YouTube, pinterest पर फॉलो करें.







