Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Fri, 2 Jul 2021 14:59 IST
पश्चिमी चंपारण. लगातार बारिश से बिहार को यूपी से जोड़ने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है. रेन कट होने के बाद शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने मरम्मत कराना मुनासिब नहीं समझा, जिसके कारण सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बगहा में यूपी-बिहार का सड़क सम्पर्क पूरी तरह टूट गया है. यूपी-बिहार के बीच जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. रतवल-धनहा मुख्य सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बुद्ध सर्किट सड़क का एक हिस्सा खंडहर बन गया है. नदी थाना क्षेत्र के नैनहा में मुख्य सड़क के धंसने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. सूचना के बाद मौके पर कैम्प कर रही पुलिस ने गाड़ियों के आवागमन को रोक कर आने जाने पर पाबंदी लगा दी है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. मसान, कापन, भलुई, हरहा, सिगहा, रघिया समेत सभी नदियां खतरे के निशान पर हैं. भलुई नदी का पानी गोबरहिया मदरहवा टोला में घुस गया है. गर्दी व ढायर दोन गांव के समीप कटाव हो रहा है. वहीं चंपापुर गांव पर रघिया नदी का दबाव बना है. ठोरी कुट्टी व हरिहरपुर गांव में मसान नदी से समस्या बढ़ी है. इसी नदी का पानी इमरती कटहरवा गांव के समीप हुए एंटीरोजन कार्य को क्षतिग्रस्त कर दिया है.







