• Mon, 06 May, 2024
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, कार्यवाही कर लिए खाद्य पदार्थों के सैम्पल

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 20 Apr 2022 22:45 IST

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, कार्यवाही कर लिए खाद्य पदार्थों के सैम्पल

जालोर 20 अप्रैल।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने द्वारा जालोर शहर में खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए जांच के लिए सैम्पल लिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही कर बुधवार को जालोर शहर में कुल्फी, गाय के दूध और सायला में आइस कैंडी के एक-एक सैम्पल लिये गए।

फूड इंस्पेक्टर रेवत सिंह भाटी ने बताया की शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर नियमित कार्यवाही की जा रही है साथ ही फूड सेफ्टी एव स्टैंडर्ड अधिनियम 2006 के तहत दुकानों का निरीक्षण कर व्यापारियों का पाबंद किया गया है कि वे बिना बैच नंबर व एक्यपायर तिथि लिखा सामान नहीं बेचें और दुकानों पर साफ सफाई रखने और मिलावट नहीं करने की सख्त हिदायत दी।

फूड इंस्पेक्टर भाटी ने बताया की रामसीन क्षेत्र में मिलावटी आईस लॉलीपॉप और कैंडी की सूचना पर टीम द्वारा कल मंगलवार को रामसीन क्षेत्र में कार्यवाही कर 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हे जांच के लिए लैब में भेजा गया है एवं आईस लॉलीपॉप आईसी कैंडी नहीं पाई गई परंतु समय समय पर नियमित निरीक्षण कर उनका भी नमुनीकरण किया जायेगा।
इस दौरान भंवर सिंह, गणपतलाल मौजूद थे।

 

रिपोर्ट- अशोक कुमार जालोर

Latest news