• Fri, 17 May, 2024
Volkswagen ने जारी किया बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट सेडान का टीजर, 8 मार्च को कार से हटेगा पर्दा

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 20 Feb 2022 22:32 IST

Volkswagen ने जारी किया बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट सेडान का टीजर, 8 मार्च को कार से हटेगा पर्दा

भारत में जल्द आ रही वर्टस सेडान का टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है जिसमें कार का अगला हिस्सा देखने को मिला है. Volkswagen 8 मार्च 2022 को अपनी बिल्कुल नई Virtus Compact Sedan से पर्दा हटाने वाली है. वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के बाद कंपनी मई 2022 में इसे लॉन्च किया जाएगा और भारत में भी ये कार मई के तीसरे हफ्ते तक लॉन्च कर दी जाएगी. कंपनी के कार लाइन-अप में लंबे समय से डटी हुई Volkswagen Vento को अब ये कार रिप्लेस करने वाली है, कंपनी के पोर्टफोलियो में वेंटो 12 साल से शामिल है. भारतीय बाजार में इस कार को मई 2022 के अंतिम 15 दिनों में लॉन्च किया जाना अब तय हो गया है.

साइज में फोक्सवैगन वेंटो से बड़ी होगी

ये ठीक वैसा ही है जैसा स्कोडा स्लाविया ने बाजार में रैपिड की जगह ली है, इसके अलावा आगामी वर्टस को स्कोडा स्लाविया वाले MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसकी अंडरपिनिंग्स भी स्लाविया से ली गई हैं. हालांकि ये अनुमान लगाया जा रहा है कि साइज में नई कार फोक्सवैगन वेंटो से बड़ी होगी. अब इन दोनों कारों की डिजाइन और स्टाइल भले ही अलग-अलग हों, लेकिन केबिन स्पेस करीब एक जैसा ही होने वाला है.

6 एयरबैग्स, ESC और रियर पार्किंग कैमरा

बिल्कुल नई और आगामी फोक्सवैगन वर्टस में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल आरप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया जाएगा. इसके अलावा नई कॉम्पैक्ट सेडान को कनेक्टेड कार तकनीक, टाइगुन से लिया पूरी तरह डिलिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है. कार को 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं.

अनुमानित कीमत 10-18 लाख रुपये

नई वर्टस के साथ फोक्सवैगन स्लाविया, टाइगुन और कुशक वाला 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है. कम दमदार इंजन 115 पीएस ताकत और अधिक दमदार इंजन 150 पीएस ताकत बनाता है. कंपनी इन इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन विकल्प देने वाली है. वेंटो से आकार में बड़ी होने के चलते आगामी फोक्सवैगन वर्टस की अनुमानित कीमत 10-18 लाख रुपये है.

 

Latest news