- Sun, 15 Sep, 2024
ताज़ा खबरें
Updated Sat, 16 Apr 2022 17:44 IST
जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने द दिल्ली फाइल्स नाम से फीचर फिल्म के निर्माण का फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम शुरू करेंगे. 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स आफिस पर धूम मचाई थी. इस फिल्म को लेकर सियासी विवाद भी खड़ा हुआ था.
फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर भी नेताओं में जुबानी जंग देखी गई. उन्होंने ट्वीट किया, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिनके पास 'द कश्मीर फाइल्स' का अधिकार है. पिछले चार वर्षों से, हमने खूब ईमानदारी और सच्चाई के साथ मेहनत की है.