• Sun, 12 May, 2024
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा विश्वनाथ कॉरिडोर

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 10 Dec 2021 22:18 IST

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा विश्वनाथ कॉरिडोर

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर को धार्मिक ही नहीं बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया गया है. सबको उम्मीद है कि एक बार ये खुल जाएगा तो यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अलावा सैलानी भी आएंगे. भगवान विश्वनाथ का प्रांगण अब काफ़ी बड़ा है. एक तरफ़ श्रद्धालु भजन करते हैं. दूसरी तरफ़ प्रदक्षिणा पथ पर विदेशों से आए श्रद्धालु ध्यान लगाए हुए दिखते हैं. जगह-जगह शिव की पूजा अर्चना चलती रहती है. यहां के पुजारी यहां के विकास से खुश हैं.
 
विश्वनाथ मंदिर के  अर्चक श्रीकांत मिश्र ने बताया कि परम शिव भक्त अहिल्याबाई होल्कर ने आज से 350 साल पहले यह वर्तमान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण कराया था. 2000 स्क्वेयर मीटर में सिमटे हुए मंदिर में तंग गलियों से होकर लोग दर्शन करने जाते थे. बहुत कम जगह होने से यहां अशक्त, रोगी, वृद्ध पहुंच पाने में असमर्थ थे. आशीष शुभम स्थित प्रांगण में लगभग 52000 वर्ग मीटर में परिषद भवन की निर्माण हुआ है. यहां पर बैठकर जप करने वाले हैं, तप करने वाले हैं, वेद पारायण करने वाले हैं, साधना करने वाले हैं. इन सबके लिए आनंद का विषय हो गया है.

इस कॉरिडोर में सिर्फ मंदिर परिसर ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी दो भागों में बड़े-बड़े परिसर बनाए गए हैं जिनमें 24 इमारतें पर्यटन की दृष्टि से विकसित की जा रही है जिनमें म्यूजियम से लेकर कला संस्कृति और खानपान तक की व्यवस्था की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का विस्तारीकरण किया जा रहा है. धर्म और आस्था के साथ पहली बार पर्यटन के लिए विकास किया जा रहा है. यहां आने वाले श्रद्धालु और पुजारी भी कहते हैं कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Latest news