• Fri, 03 May, 2024
वेंकटेश अय्यर के स्टाइलिश शॉट ने मचाई खलबली, भारतीय डग आउट में आया 'भूकंप', खिलाड़ी भागते दिखे

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 19 Feb 2022 12:05 IST

वेंकटेश अय्यर के स्टाइलिश शॉट ने मचाई खलबली, भारतीय डग आउट में आया 'भूकंप', खिलाड़ी भागते दिखे

दूसरे टी-20 में भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर  की जमकर तारीफ की है. रोहित ने कहा कि टीम इंडिया के ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो बैट और बल्ले से बराबर योगदान देकर टीम के लिए अहम भूमिका निभाए. दरअसल दूसरे टी-20 में वेंकटेश ने 18 गेंद पर 33 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके औऱ एक छक्का शामिल रहा. अय्यर की विस्फोटक पारी के कारण ही आखिरी समय में तेजी सन रन बना पाने में सफल रहा और स्कोर को 186 रन पर ले जाने में सफल रहा. हालांकि दूसरे टी-20 में वेंकटेश से रोहित ने गेंदबाज नहीं कराई लेकिन मैच के बाद हिट मैन ने कहा कि वेंकटेश गेंदबाजी करना चाहते थे. रोहित को वेंकटेश का यह अंदाज काफी पसंद आया है.

बता दें कि दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक कड़क शॉट खेला है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल भारत की पारी के 16वें ओवर में अय्यर ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर फाइन लेग पर एक बेहतरीन चौका फ्लिक शॉट खेलकर लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

वीडियो में भारत की 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यर ने कॉटरेल की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला जो सीधे फाइन लेग बाउंड्री की ओर चौके के लिए गई. इस वीडियों में खास बात ये है कि डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ी उनके शॉट को देखकर सहम से गए. दरअसल हुआ ये कि फाइन लेग बाउंड्री पर ही भारत का डग आउट था, जहां कई खिलाड़ी बैठे हुए थे.   IND vs WI: कोहली के कारण रन आउट होने से बचे रोहित, फिर Virat ने पोलार्ड पर कसा तंज तो कप्तान की छूटी हंसी.

ऐसे में जब अय्यर ने यह शॉट मारा तो गेंद तेजी से डग आउट की तरफ गई, ऐसे में भारतीय खिलाड़ी गेंद से बचने के लिए एक दूसरे को टक्कर देते हुए बचते दिखे, इस क्रम में चहल गिर भी जाते हैं. सोशल मीडिया परयह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर मजे भी ले रहे हैं. खासकर चहल का रिएक्शन फैन्स को खूब भा रहा है.

आखिरी ओवर का रोमांच
बता दें कि वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 25 रन की दरका था.  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर करवाने की जिम्मेदारी हर्षल पटेल को दी. इस युवा गेंदबाज ने अपने कप्तान की उम्मीद को बनाए रखा औऱ केवल 16 रन देकर भारत को जीत दिला दी. इसके बाद रोहित ने हर्षल को गले से लगा दिया.

 

Latest news