• Mon, 06 May, 2024
तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन।

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 9 Apr 2022 0:36 IST

तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन।

जालोर 8 अप्रैल। तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले मंे जागरूकता गतिविधि एवं कोटपा अधिनियम का उल्लधंन करने पर चालान काट कोटपा अधिनियम की जानकारी दी गई।

तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल कि निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव, कोटपा अधिनियम एवं तम्बाकू मुक्त राजस्थान बनाने में सहयोग करने संबधित जानकारी दी गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने और राज्य सरकार की जनघोषणा की क्रियान्विती हेतु जिले के समस्त कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त संस्थान बनाने एवं 100 दिवसीय कार्ययोजना में निर्धारित किये गये लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्वेश्य से जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इसी संदर्भ में जिले भर में चिकित्साकर्मीयों द्वारा कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अधिनियम का उल्लधंन करने पर तम्बाकू पदार्थो का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने पर विक्रेताओं एवं सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों का चालान काट तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभाव एवं कोटपा अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही ग्राम पचांयत पुरण जसवंतपुरा में तम्बाकू जागरूकता बैठक का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू सेवन से होने वाले रोगो के बारे में जानकारी देते हुए तम्बाकू मुक्त राजस्थान मंे सहयोग करने की अपील की गई।

साथ ही राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले की समस्त शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने संबंधित कार्य योजना पर क्रियान्वयन किया जा रहा है एवं बच्चों में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी, वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक खंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है, जिसके तहत खंड स्तर पर आयोजित में होने वाले गतिविधियां गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित लक्ष्य अनुरूप संपन्न की जा सके एवं समस्त विभागो के समन्वय से तंबाकू मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार कर सके।

 

रिपोर्ट- अशोक कुमार जालोर

Latest news