• Mon, 06 May, 2024
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हुआ विभिन्न गतिविधियां का आयोजन।

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 7 Apr 2022 21:47 IST

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हुआ विभिन्न गतिविधियां का आयोजन।

जालोर: चिकित्सा विभाग द्वारा गुरूवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रेल को जिले भर में विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन कर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अपे्रल के उपलक्ष में जिले भर में स्वास्थ्य केन्द्रो पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जन आमजन को स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक किया गया।

सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में जिले के सामुदायिक, प्राथमिक, हैल्थ वेलनेस सेंटर एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। आमजन को संचारी एवं गैर संचारी रोगो की स्क्रीनिंग की गई साथ ही स्वस्थ जीवन शैली एवं निरोगी राजस्थान के तहत तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना के बारे में जानकारी देते हुए तम्बाकू मुक्त जालोर बनाने में आमजन से सहयोग हेतु अपील की गई।
उन्होने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में चिकित्सा संस्थानो पर चिकित्साकर्मीयों द्वारा बीपी, शुगर, सामान्य कैंसर, टीबी आदि अनेक रोगो की स्क्रीनिंग कर इनसे बचाव, नियमित योग, पोषक आहार एवं स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक किया गया।

Latest news