• Fri, 10 May, 2024
27 अप्रैल से चलेगी वाराणसी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 22 Apr 2022 11:59 IST

27 अप्रैल से चलेगी वाराणसी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के चलते रेलवे ने वाराणसी व मुंबई के बीच 27 अप्रैल से समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 09183 प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रात्रि 10.50 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को पूर्वाहन 10.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 09184 कैंट स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को सुबह 4.35 बजे मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन का ठहराव बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर होगा।

आनंद विहार टर्मिनल और बनारस स्टेशन के बीच दो मई से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04051 बनारस स्टेशन से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे रवाना होगी।

 

 

 

Latest news