• Tue, 16 Dec, 2025
वैक्सीन पासपोर्ट: भारत की यूरोपीय यूनियन से अपील, कोवैक्सीन-कोविशील्ड को मिले छूट

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 30 Jun 2021 21:11 IST

वैक्सीन पासपोर्ट: भारत की यूरोपीय यूनियन से अपील, कोवैक्सीन-कोविशील्ड को मिले छूट

नई दिल्ली. भारत सरकार ने यूरोपीय यूनियन के सदस्य देशों से अनुरोध किया है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को वैक्सीन पासपोर्ट स्कीम में छूट दी जाए. वैक्सीन पासपोर्ट का नियम से 1 जुलाई से प्रभावी होने वाला है. यूरोप के वैक्सीन पासपोर्ट या ग्रीन पासपोर्ट में सिर्फ 4 वैक्सीन शामिल की गई हैं. इनमें फाइज़र, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन शामिल हैं.
इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदारपूनावाला ने भी भरोसा जाहिर किया है कि एक महीने के भीतर कोविशील्ड को अप्रूवल मिल जाएगा. बता दें कि यूरोपीय यूनियन के देशों में वैक्सीन पासपोर्ट स्कीम में शामिल वैक्सीन से ही वैक्सीनेशन को मान्यता दी जा रही है. हालांकि अगर सदस्य देश चाहें तो वो अलग निर्णय भी ले सकते हैं.

पूनावाला ने किया था ट्वीट

दो दिन पहले पूनावाला ने ट्वीट किया था, ‘मुझे पता चला कि कोविशील्ड लेने वाले बहुत से भारतीयों को यूरोपीय संघ की यात्रा को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैंने इसे उच्चतम स्तर पर उठाया है और उम्मीद है कि इस मामले को जल्द ही नियामकों और राजनयिक स्तर पर हल कर लिया जाएगा.’

EMA ने कहा, मैन्यूफैक्चरिंग साइट का मूल्यांकन करेंगे

इसके बाद न्यूज़18 ने रिपोर्ट की थी कि सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादन को अप्रूवल देने के पहले यूरोपीयन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) मैन्यूफैक्चरिंग साइट का मूल्यांकन करेगी. एजेंसी ने साफ कर दिया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को अनुमति मिलने का मतलब ये नहीं कोविशील्ड को भी अनुमति मिल चुकी है.

EMA के प्रेस ऑफिसर Violeta Pashova ने न्यूज़18 को लिखित जवाब में बताया- एस्ट्राजेनेका की तरफ से एकमात्र वैक्सीन के एप्लीकेशन का मूल्यांकन EMA की तरफ से मार्केटिंग ऑथोराइजेशन के लिए किया गया है. वो Vaxzevria है. अगर कोविशील्ड Vaxzevria की एनलॉगस प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है तो भी उसे ईयू के नियमों के मुताबिक अप्रूवल नहीं दिया गया है.

 

 
 

 

Latest news