• Wed, 17 Dec, 2025
पुष्पा की तरह अवैध धंधा करता था लेकिन हरियाणा पुलिस भी कम नहीं

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 3 Mar 2022 1:36 IST

पुष्पा की तरह अवैध धंधा करता था लेकिन हरियाणा पुलिस भी कम नहीं

पुष्पा के आने के बाद तस्करों के मन में नए-नए विचार आने लगे। पलवल हरियाणा ने ये मुद्दे  देखने को मिला.। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि डेली पुलिस एएसआई इस तस्करी मामले में शामिल है।  जिस तरह फिल्म पुष्पा में लालचंदन की तस्करी होते दिखाई गई थी उसी तरह एक ट्रक में नारियल के नीचे गांजा भर कर ओडिशा से नूंह और पलवल लाया जा रहा था. ट्रक दुर्घटना के मामले में एएसआई शोएब सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को 1370 किलो. गांजा मिला है जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा है.

पुलिस ने कहा कि उड़ीसा  से लॉरी में भांग की तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी इसके बाद संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई। जैसे ही पुलिस ट्रक के पास पहुंची तो देखने में आया कि इसको एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी.  स दौरान ट्रक और कार दोनों को रोका गया. पुलिस ने आरोपी को देखा और शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली।

पुलिस का कहना है कि लॉरी में नारियल भरा हुआ था। उन्हें हटा कर देखा गया तो बड़े ही करीने से गांजे की एक बड़ी खेप बिछा रखी थी. उसी समय एक पुलिस अधिकारी के साथ कार में बैठे एएसआई शोरिव ने उन्हें कार से बाहर निकलने का आदेश दिया और कार रुकने पर अपनी आईडी थमा दी. मारिजुआना की खोज के तुरंत बाद पुलिस ने शोरिव सहित पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया। जिस के दौरान प्रतिवादियों ने गवाही दी कि उड़ीसा के रायगढ़ जिले से एक ट्रक पर गांजा लाद दिया गया था और नूह और पलवल में इसकी सप्लाई की जानी थी.

 

 

Latest news