• Thu, 25 Apr, 2024
UP News: कोविड से निपटने की पुख्ता रणनीति तैयार, अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू सुविधा की हुई जांच

राज्य

Updated Sun, 1 Jan 2023 16:46 IST

UP News: कोविड से निपटने की पुख्ता रणनीति तैयार, अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू सुविधा की हुई जांच

 

यूपी में कोरोना का सामना करने के लिए सारी व्यवस्थाओं की जांच की गई है। इसके लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। प्रदेश में पहले तीन हजार वेंटिलेटर थे, अब संख्या लगभग 12 हजार हो गई हैउत्तर प्रदेश में कोविड सहित अन्य महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। चीन, जापान, ब्राजील सहित देश के अन्य राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट के पाए जाने के बाद यहां की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू तक को दुरुस्त किया गया है। ऑक्सीजन सुविधाओं को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। इसी के तहत 41 मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए जा रहे हैं।

 
 



विभिन्न देशों में कोविड के नए वैरिएंट मिलने के बाद अस्पतालों में मॉकड्रिल करके व्यवस्थाओं की जांच की गई है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस दौरान 12 अस्पतालों में मामूली कमियां पाई गई थीं, जिन्हें सुधारने के आदेश दिए गए हैं। अब इन अस्पतालों ने कमियों को सुधारने के बाद पूरी व्यवस्था दुरुस्त होने की रिपोर्ट महानिदेशालय को भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के दौरान प्रदेश के अस्पतालों में करीब एक लाख 60 हजार बेड का इंतजाम किया था। जरूरत पड़ने पर फिर से इन सभी बेडों को क्रियाशील किया जा सकेगा। अभी फिलहाल प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक कोविड अस्पताल तैयार किया गया है। कोविड वार्ड भी बना दिया गया है।

Latest news