• Fri, 19 Dec, 2025
UP KGAV Recruitment 2021: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल

राज्य

Updated Wed, 26 May 2021 14:19 IST

UP KGAV Recruitment 2021: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल

नई दिल्ली. यूपी के अमेठी जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जिले के 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए इच्छुक अधिकारिक वेबसाइट amethi.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टीचिंग और टीचिंग नॉन-टीचिंग पदों कुल 39 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. टीचिंग पद के तहत गणित और कंप्यूटर सहित कई विषयों के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

 

 

इन पदों पर होगी भर्तियां

पूर्ण कालिक शिक्षिका – 17 पद

लेखाकार – 3 पद

चौकीदार – 1 पद

अंशकालिक शिक्षक  / शिक्षिका – 17 पद

सहायक रसोईया – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता

शिक्षिक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक की डिग्री के साथ बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए. वहीं कंप्यूटर शिक्षक के लिए अभ्यर्थी के पास पीजीडीसीए की डिग्री होनी चाहिए.  रसोईया और चौकीदार पद के लिए अभ्यर्थी का 8वीं पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों को आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 से की जाएगी. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

शिक्षक व शिक्षिका के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा. वहीं अन्य पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

 

Latest news