• Thu, 16 May, 2024
द‍िल्‍ली में बेलगाम कोरोना, 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, रिकॉर्ड 20,181 नए केस मिले

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 8 Jan 2022 20:10 IST

द‍िल्‍ली में बेलगाम कोरोना, 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, रिकॉर्ड 20,181 नए केस मिले

द‍िल्‍ली में कोरोना संक्रमण ने अब रफ्तार पकड़ ली है. हर रोज संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ते हुए र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है. दैन‍िक आधार पर कोरोना संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या में 2 से 3 हजार का वृद्ध‍ि दर्ज की जा रही है. शन‍िवार को प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के दैन‍िक आंकड़े ने एक बार फ‍िर आठ माह पुराने र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया. शन‍िवार को कुल 20,181 संक्रम‍ित मरीज सामने आए हैं. वहीं, मौतों का स‍िलसि‍ला भी बदस्‍तूर जारी है. प‍िछले 24 घंटे में 7 मरीजों की जान भी कोरोना की वजह से गई है.

द‍िल्‍ली सरकार की ओर से शन‍िवार को जारी हेल्‍थ बुलेट‍िन के मुताब‍िक र‍िकवर करने वाले मरीजों की संख्‍या 11, 869 दर्ज की गई तो कोरोना टेस्‍ट कराने वालों का आंकड़ा 1,02,965 दर्ज क‍िया गया. यह एक बड़ी बात है क‍ि आज कोरोना टेस्‍ट कराने वालों का आंकड़ा एक लाख से ज्‍यादा र‍िकॉर्ड क‍िया गया है.

राजधानी में 19.16 पॉजिटिविटी केस 

अमूमन 95 से 98 हजार के बीच में टेस्‍ट होते आ रहे थे. अब संक्रम‍ण दर 19.60 % फीसदी हो गई है. कुल संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 39,873 से बढ़कर 48,178 हो गई है. अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या भी 1,586 हो गई है. वहीं, द‍िल्‍ली सरकार बढ़ते मरीजों के आंकड़ों के चलते अस्‍पतालों में बेड्स फैस‍िल‍िटी भी लगातार बढ़ा रही है.

होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या अब 25,909 पहुंच गई है. कंटेनमेंट जोनों की संख्‍या भी मरीजों के आने के साथ तेजी से बढ़ रही है. अब यह संख्‍या 9,227को पार कर गई है. द‍िल्‍ली में 7 मरीजों की मौत के साथ अब कुल मृतकों का आंकड़ा भी 25,143 हो गया है.

अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या बढ़ रही

शन‍िवार तक अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या 1,586 दर्ज की है.यानी स‍िर्फ अभी 11.24 फीसदी ही मरीज बेड्स पर भर्ती हैं. इनमें अस्‍पतालों के अलावा डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर सेंटरों में भी 588 (13.12%) और डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर हेल्‍थ सेंटर में 20 (15.15%) मरीज भर्ती हैं. डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर हेल्‍थ सेंटर में शुक्रवार तक केवल एक ही मरीज भर्ती था.

वहीं, 12,520 बेड्स (88.76 %) अभी अस्‍पतालों में खाली बताए गए हैं. इसी तरह से डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर सेंटरों में 3,894 (86.88 %) और डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर हेल्‍थ सेंटरों में 112 (84.85 %) बेड्स खाली बताए गए. अब तक द‍िल्‍ली में कोरोना से 25,143 की जान जा चुकी है.

द‍िल्‍ली में कोव‍िड-19 मरीजों के ल‍िए कुल 14,106 बेड्स हैं. वहीं डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर सेंटरों में 4,482 बेड्स और डेडि‍केटेड कोव‍िड केयर हेल्‍थ सेंटरों में 132 बेड्स की सुव‍िधा है.

त‍िहाड़ व दूसरी जेलों में स्‍टॉफ व कैदी हो रहे संक्रमि‍त

इस बीच देखा जाए तो त‍िहाड़ और दूसरी जेलों में भी कोरोना संक्रम‍ित मरीजों को द‍िन प्रत‍िद‍िन बढ़ता जा रहा है. जेल प्रशासन के मुताब‍िक सात जनवरी बीती रात तक प्राप्‍त हुए आंकड़ों की माने तो तिहाड़ जेल में जहां 16 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पांच कैदी मंडोली जेल में कोरोना से पीड़ित पाए गए. जबकि, दूसरी तरफ कोरोना पीड़ित जेल स्टाफ की संख्या में तेजी से बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है. पांच जनवरी को यह आंकड़े 9 थे जोक‍ि दो दिन बाद 28 तक पहुंच गए हैं.

 

Latest news