• Thu, 02 May, 2024
छाता सीएससी पर लगाई गई भाजपा सांसद हेमामालिनी द्वारा ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 28 May 2021 16:27 IST

छाता सीएससी पर लगाई गई भाजपा सांसद हेमामालिनी द्वारा ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन

छाता:  छाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी द्वारा ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन लगाई गई है। ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन का सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन मिश्रा और भाजपा नेता तरुण सेठ ने फीता काटकर उद्घाटन किया वहीं भाजपा नेता तरुण सेठ ने बताया कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में सांसद हेमा मालिनी द्वारा छाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन इनहैंसर मशीन लगवाई गई है। इसकी वजह से जिन व्यक्तियों को ऑक्सीजन की कमी है। उन व्यक्तियों के लिए यहां पर ऑक्सीजन दी जा सकती है। यह मशीन एक साथ पांच व्यक्तियों को ऑक्सीजन दे सकती है। ऑक्सीजन की कमी से आने वाले मरीजों को इसके लिए राहत मिलेगी इस दौरान सांसद के प्रतिनिधि जनार्दन मिश्रा भाजपा से देवेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा छाता देहात प्रधान बॉबी चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एमओआईसी डॉ शशि रंजन ने बताया कि 25 लीटर की इनहैंसर मशीन सांसद श्रीमती हेमा मालिनी के द्वारा अस्पताल में लगाई गई है। यह मशीन वायुमंडल से प्रति मिनट 25 लीटर शुद्ध ऑक्सीजन बनाकर सप्लाई करेगी कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते अक्सर मरीजों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही थी जिसके लिए लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद ऑक्सीजन मिल रही थी ऐसी स्थिति में सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने सीएससी सेंटर की मदद करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए अपने विभाग की तरफ से  उन्होंने भाजपा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी का शुक्रिया अदा किया वही मौके पर पहुंचे एसीएमओ पी के गुप्ता द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर वाले जिन व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लग रही है। उस व्यक्ति को तभी खोला जाए जब यहां पर 10 व्यक्ति मौजूद हों क्योंकि कोई भी वैक्सीन खराब नहीं होनी चाहिए।
 
रिपोर्ट- प्रताप सिंह

 

Latest news