• Sun, 05 May, 2024
US, जर्मनी से मिलेगी यूक्रेन को बड़ी मदद, Ukraine में 'Russia के पर काटेगी' Stinger Missile

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 1 Mar 2022 0:24 IST

US, जर्मनी से मिलेगी यूक्रेन को बड़ी मदद, Ukraine में 'Russia के पर काटेगी' Stinger Missile

अमेरिका ने पहली बार यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल सीधे तौर पर देने की मंज़ूरी दी है.  शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी पैकेज में यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल की डायरेक्ट डिलीवरी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि इन FIM-92 Stinger  मिसाइलों की डिलीवरी कब की जाएगी. अमेरिका फिलहाल इस बारे में विचार कर रहा है कि इन मिसाइलों को कैसे डिलीवर किया जाए. अमेरिका एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर यह जानकारी दी.  सूत्रों के अनुसार फैसला जर्मनी की तरफ से यूक्रेन को 500 स्ट्रिंगर मिसाइल और दूसरे हथियार देने की घोषणा के बाद आया है.  

यूक्रेन और रूस के बीच धमकियां परमाणु युद्ध तक पहुंच गई हैं. यूक्रेन के संकट के बीच अमेरिका ने नौसेना ने विवादित ताइवान की खाड़ी में अपना जहाज़ भेजा है. पुतिन ने अपनी परमाणु सेना को हाई अलर्ट पर रखा है. ऐसे में स्टिंगर मिसाइल यूक्रेनी सेना के लिए युद्ध में बड़ा सहारा बन सकती हैं. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कुछ विमान स्टिंगर मिसाइल का प्रयोग कर गिराए हैं.

 

 

स्टिंगर मिसाइल का बहुत सटीक निशाना होता है. इन्हें आम तौर पर हेलीकॉप्टर और दूसरे एयरक्राफ्ट को नीचे गिराने के लिए प्रयोग किया जाता है.  यूक्रेन के अधिकारी रूसी सेना का सामना करने के लिए और शक्तिशाली हथियारों की मांग कर रहे थे.   

 

एस्टोनिया (Estonia)भी यूक्रेन को जनवरी से स्टिंगर मिसाइल दे रहा है. इसके लिए उसे अमेरिका की मंजूरी भी लेनी पड़ी.

 

Latest news