• Sun, 05 May, 2024
यूक्रेन के नेताओं ने कहा- रूस ने दागा 'वैक्यूम बम'

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 28 Feb 2022 22:09 IST

यूक्रेन के नेताओं ने कहा- रूस ने दागा 'वैक्यूम बम'

यूक्रेन पर रूस का आक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। यूक्रेन के ओखतिर्का के मेयर ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने रूस पर वैक्यूम बम गिराने का आरोप लगाया। परमाणु बम के बाद वैक्यूम बम दूसरा सबसे खतरनाक है। रूस उन्हें सभी बमों का जनक कहता है।

बता दें कि सैन्य कार्रवाई शुरू करने वाले रूस के पास सभी बमों का 'बाप' है. 'फादर ऑफ ऑल बम' दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम है. अगर आप फादर ऑफ ऑल बम के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि यह सभी बमों से बढ़कर.. बेहद खतरनाक है.

रूसी नियंत्रण में आने वाले बम थर्मल बम होते हैं। इसके कई नाम हैं। एरोसोल बम ... वैक्यूम बम या ईंधन-हवा विस्फोटक। यह एक बहुत शक्तिशाली गैर-परमाणु बम है जिसमें 44 टन से अधिक टीएनटी के बराबर विस्फोट होता है।

सभी बमों के जनक 300 मीटर के दायरे में नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये विनाशकारी हथियार जेट से गिरते हैं और हवा में फट जाते हैं। यह हवा से ऑक्सीजन खींचती है और एक छोटे परमाणु हथियार का प्रभाव पैदा करती है।

वैक्यूम बम रूस द्वारा विकसित एक नई अवधारणा पर आधारित एक विस्फोटक हथियार है। ये शक्तिशाली बम परमाणु हथियारों के विपरीत पर्यावरण के लिए कोई खतरा नहीं हैं। ये बम केवल वायुमंडलीय हवा का उपयोग विस्फोटक ईंधन के रूप में कर सकते हैं।

इसे विमान से गिराने के साथ जमीन से भी छोड़ा जा सकता है. एक निर्धारित ऊंचाई तक ले जाने के बाद इस बम के ईंधन को बादलों पर आक्सीजन के साथ मिश्रित कर फैला दिया जाता है. इसके बाद इन बादलों में विस्फोट कराते ही इसके संपर्क में आने वाली चीजें या इमारतें नेस्तनाबूद हो जाती है. हवा में विस्फोट किए जाने वाले इस वैक्यूम बम की शक्ति परमाणु हथियारों के बराबर बतायी जा रही है. इसमें नैनोटेक्नालोजी इस्तेमाल की गयी है. इसके धमाके से रेडिएशन का खतरा नहीं होता है.

 

Latest news