• Tue, 30 Apr, 2024
यूक्रेन ने खटखटाया ICJ का दरवाजा, हमले को बताया 'नरसंहार'

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 27 Feb 2022 19:42 IST

यूक्रेन ने खटखटाया ICJ का दरवाजा, हमले को बताया 'नरसंहार'

यूक्रेन ने रविवार को रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) का दरवाजा खटखटाया और यूक्रेन के खिलाफ उसकी कार्रवाई के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट किया, “यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन आईसीजे में जमा किया है. आक्रामकता को सही ठहराने के लिए नरसंहार की धारणा में हेरफेर करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. हम रूस को अब सैन्य गतिविधि बंद करने का आदेश देने वाले एक तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं और अगले सप्ताह से इसके शुरू होने की उम्मीद करते हैं.”

इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि उनके देश पर आक्रमण के चलते रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर दिया जाना चाहिए. जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण नरसंहार की दिशा में उठा गया कदम है. उन्होंने कहा, ”रूस ने बुराई का रास्ता चुना है और दुनिया को उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर देना चाहिए.” रूस सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से एक है, जिसके चलते उसके पास प्रस्तावों को वीटो करने की शक्ति है.

जेलेंस्की ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अधिकरण को यूक्रेन के शहरों पर रूस के हमलों की जांच करनी चाहिए. उन्होंने रूसी आक्रमण को ”राज्य प्रायोजित आतंकवाद” करार दिया. उन्होंने रूस के इन दावों को झूठा बताया कि वह आम आबादी वाले इलाकों को निशाना नहीं बना रहा. दरअसल, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने 2019 में फैसला सुनाया था कि उसके पास क्रीमिया क्षेत्र के संदर्भ में यूक्रेन और रूस के बीच विवाद को सुनने का अधिकार क्षेत्र है.

 

Latest news