• Sat, 18 May, 2024
यूके न्यू कोविद कानून: छुट्टियों पर विदेश यात्रा होगी बैन, नियम तोड़ा तो लगेगा 5 लाख का जुर्माना

राज्य

Updated Tue, 23 Mar 2021 12:41 IST

यूके न्यू कोविद कानून: छुट्टियों पर विदेश यात्रा होगी बैन, नियम तोड़ा तो लगेगा 5 लाख का जुर्माना

लंदन: दुनियाभर में दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद कई देशों ने सख्ती बढ़ा दी है. अब ब्रिटेन में विदेश यात्रा पर लागू पाबंदी को जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही गैर जरूरी वजह से देश छोड़ने वालों पर 5 हजार पाउंड यानी करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में नए नियम अगले सप्ताह से लागू हो सकते हैं और अब सरकार लॉकडाउन से बाहर आने का पूरा रोडमैप तैयार करने में जुट गई है. आगामी 29 मार्च से यह कानून लागू होने जा रहा है जिसमें कहा गया है कि बगैर वाजिब वजह के कोई भी देश से बाहर की यात्रा पर नहीं जा सकता. 

इन कानून के मुताबिक यात्रा संबंधी नियमों को तोड़ने पर करीब 5 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा यात्रा संबंधी दस्तावेजों को सही तरह से न भरने पर 200 पाउंड के जुर्माने का प्रावधान है. इस फॉर्म में यात्री को अपनी यात्रा से जुड़ी डिटेल और वजह साफ तौर पर बतानी होगी. नए कानून में काम और स्डटी के चलते विदेश यात्रा की छूट दी गई है. वहीं कॉमन ट्रेवल एरिया या आयरलैंड की यात्रा करने वालों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी.   

लागू होने वाले नियमों की 12 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी और उसके बाद हर 35 दिन में नियमों को रिव्यू किया जाएगा. इसके अलावा दुनिया के जिन देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां की यात्रा भी मुश्किल होने वाली है. फ्रांस को इस सप्ताह के अंत तक 'रेड लिस्ट' में डाला जा सकता है. स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी चिंतिंत हैं, ऐसे में पूरा महाद्वीप को 'रेड लिस्ट' में डाला जा सकता है. रेड लिस्ट का मतलब है कि इन देशों की यात्रा के बाद क्वारंटीन रहना अनिवार्य होगा. 

उधर, प्रधानमंत्री जॉनसन ने लॉकडाउन का एक साल पूरा होने पर अब पाबंदियां हटाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 12 महीने में हमारे बहुत से लोगों की जान गई और मैं उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है. आज लॉकडाउन के एक साल पूरे होने पर पीछे देखने का अवसर है जो कि देश के इतिहास में सबसे कठिन वर्ष रहा है.'

बता दें ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 43 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और सवा लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां तक कि प्रधानमंत्री जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित हुए थे और कुछ समय तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा था.

 

 

 

 

Latest news