• Wed, 08 May, 2024
01 जुलाई से वाराणसी सहित पूरे यूपी में तिरंगा शाखा की शुरुआत होंगी-संजय सिंह

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 6 May 2022 23:22 IST

01 जुलाई से वाराणसी सहित पूरे यूपी में तिरंगा शाखा की शुरुआत होंगी-संजय सिंह

आज,06 मई,  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद/प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी वाराणसी के एक निजी होटल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चन्दौली में योगी पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया हैं जब से योगी सरकार सत्ता में आयी हैं , यूपी पुलिस के नित्य नये कारनामें सामने आ रहें हैं, पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के बजाय खुद अपराधीयों की तरह कार्य कर रहीं हैं । अभी ताजे घटनाक्रम में चन्दौली और ललितपुर में पुलिसियां अपराध के मामले सामने आये हैं । चन्दौली पीड़ित परिवार से मिलने जा रहें सांसद संजय सिंह वाराणसी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चन्दौली और ललितपुर में सीधे-सीधे अपराध में शामिल पुलिसवालों की जाँच खुद पुलिसवालें करेंगें तो न्याय मिलने में संदेह हैं। दोनों घटनाओं की जांच हाइकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करने की मांग पार्टी करती है। उन्होंने पुलिस पर हत्या के प्रयास नहीं, हत्या के मुकदमें की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की हैं।
संजय सिंह जी ने यूपी के योगी सरकार पर निशाना लगाते हुए प्रयाजराज में 02-02 परिवारों के सामूहिक हत्याकांड पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि परिवार का परिवार साफ कर दिया जाता हैं और योगी जी बुलडोजर चलवाकर वाह-वाही लूटने में व्यस्त रहते हैं जबकि उनके थानों में न्याय मांगने वालों के साथ दुराचार किया जाता हैं। उन्होंने प्रयागराज में पीड़ित परिवार राहुल तिवारी और सुनील यादव के मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की।

उन्होने बिजली संकट पर सरकार के नियत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश मे कोयले का प्रायोजित संकट खड़ा करकें कहा जा रहा हैं कि कोयला विदेशों से खरीदा जायेगा और उपभोक्ताओं को बिजली का प्रति यूनिट 01 रुपया ज्यादा देना होगा। जबकि कोल इंडिया कंपनी का बयान हैं कि इस बार 27 प्रतिशत ज्यादा कोयले का उत्पादन हुआ हैं।
यूपी की आदित्यनाथ सरकार कृतिम बिजली संकट के बीच मांग ज्यादा दिखाकर अडानी,टाटा,एस्सार से 20 रुपये से 32 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदती हैं और उसका भुगतान जनता को करना पड़ता हैं। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के लूट पर लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा कि हम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और भाजपा के लूट को उजागर करने का काम करेंगें।
    उन्होंने संगठन निर्माण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दम-खम से चुनाव में ताल ठोकेगीं। इसके लिये तैयारी शुरू कर दी गयीं हैं, प्रत्येक जिलों में संगठन निर्माण प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गयीं हैं। वार्डो,बूथों पर संगठन निर्माण और प्रत्येक 30 घर पर मुहल्ला प्रभारी बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं। संगठन निर्माण के पश्चात जुलाई से महानगर,नगर,नगर पालिका,टाउन एरिया स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा।
साथ ही 01 जुलाई से सम्पूर्ण प्रदेश में 10 हजार तिरंगा शाखा लगाया जायेगा। शाखा में देश निर्माण में महापुरुषों के योगदान की चर्चा की जायेंगी और राष्ट्र के विकास में किस प्रकार हमारी भूमिका हो सकती हैं, इसपर बात होंगी।

        प्रेस वार्ता में अन्य उपस्थित लोगों में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, अभिनव राय, पवन तिवारी, देवकांत वर्मा, कैलाश पटेल, घनश्याम पांडेय,अखिलेश पांडेय, मनीष गुप्ता, शारदा टंडन, अजीत सिंह,पल्लवी वर्मा,अमर सिंह पटेल, गुलाब सिंह राठौड़, दीपक सिंह, कन्हैया लाल मिश्रा, महफूज,आदि।

Latest news