• Wed, 15 May, 2024
Vidya Balan की फिल्म Sherni का ट्रेलर रिलीज, मगर फैंस के साथ हो गया है ये 'धोखा'!

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 2 Jun 2021 16:24 IST

Vidya Balan की फिल्म Sherni का ट्रेलर रिलीज, मगर फैंस के साथ हो गया है ये 'धोखा'!

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म शेरनी (Sherni) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 26 सेकेंड का ये ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) एक कद्दावर फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. ट्रेलर भी विद्या के किरदार में एक सशक्त महिला को दिखाता है.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म का ट्रेलर कहानी के बारे में एक मोटा-मोटा अंदाजा देता है. फिल्म की कहानी एक टाइगर रिजर्व के बारे में है जहां एक टाइगर आदमखोर हो गया है. इलाके के लोग और आसपास के गांव वाले परेशान हैं और ऐसे में इस मामले को संभालने के लिए एक महिला अफसर की यहां नियुक्ति की जाती है. विद्या (Vidya) अपने काम को लेकर बहुत संजीदा हैं और जी-जान से इसे संभालने में लग जाती हैं.

क्या है विद्या बालन की चुनौती?

 

हालांकि उनकी कोशिशों में आड़े आती है वहां काम करने वाले लोगों की पुरुष प्रधान सोच और कुछ हद तक गांव का माहौल भी. विद्या बालन (Vidya Balan) इस पूरे हालात को कैसे हैंडल करती हैं और उस आदमखोर बाघ का आखिर क्या होगा यही फिल्म की कहानी है. जहां तक बात है इस फिल्म की रिलीज की तो इसे 18 जून को वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा.

कहां हुआ फैंस के साथ धोखा?

फिल्म का ट्रेलर यूं तो काफी दमदार है लेकिन एक बात ऐसी है जिसके चलते बहुत से दर्शक इस ट्रेलर को देखने के बाद ठगा सा महसूस करेंगे. दरअसल फिल्म का टाइटल शेरनी (Sherni) है और इस फिल्म की कहानी एक फॉरेस्ट ऑफिसर के बारे में है. इतना ही नहीं पूरी फिल्म एक टाइगर रिजर्व के इर्द-गिर्द बुनी गई है. लेकिन पूरे ट्रेलर में आपको कहीं भी कोई बाघ या शेर देखने को नहीं मिलता है.

 

 

 

 

Latest news