• Thu, 18 Dec, 2025
देओल परिवार के बंगले पर तीन नौकर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, धर्मेंद्र ने करवाई जांच

राज्य

Updated Wed, 24 Mar 2021 15:41 IST

देओल परिवार के बंगले पर तीन नौकर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, धर्मेंद्र ने करवाई जांच

नई दिल्ली, जेएनएनl कोरोना 19 की दूसरी लहर पूरे देश में तेजी से फैल रही हैl इसके चलते कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैंl आमिर खान के बाद अब धर्मेंद्र के स्टाफ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैंl ईटाइम्स के अनुसार धर्मेंद्र के जुहू स्थित बंगले पर तीन लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैंl

इस बारे में बताते हुए ईटाइम्स को एक सूत्र ने बताया, 'सभी सावधानियां बरती गई थीl इसके अलावा देओल परिवार भी काफी सतर्क रहता हैl कोरोना की दूसरी लहर काफी संदेहजनक है और सभी प्रकार के नियमों का उल्लंघन कर रही हैl' सूत्र ने आगे बताया, 'जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैंl वह जल्द ठीक हो जाएl सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके आसपास के लोगों में या ना फैलेl धरम जी ने सभी प्रकार का सावधानी बरती हुई हैl उन्होंने कोरोना से प्रभावित स्टाफ को आइसोलेट कर दिया हैl उनका ध्यान रखा जा रहा हैl धरम जी कई महीनों से लोनावला मेंअपने फॉर्म हाउस पर थे लेकिन आज वह मुंबई में हैl'

इस बारे में पूछे जाने पर धर्मेंद्र ने कहा, 'मैंने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया था, मैं ठीक हूंl हालांकि मैंने अपना कोरोना का टेस्ट फिर से करवाया हैl शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी।' धर्मेंद्र फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl धर्मेंद्र की फिल्में काफी पसंद की जाती थीl धर्मेंद्र आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl वह अक्सर खेती-किसानी से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हैl जिसे काफी पसंद भी किया जाता हैl धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी के बारे में अभी पता नहीं चला हैl सनी देओल और बॉबी देओल काफी लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैl 

धर्मेंद्र ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाया थाl इस मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना की डोज लगवाने और नियमों का पालन करने की भी अपील की थीl 

 

 

 

Latest news