Fri,
19 Dec, 2025
राज्य
Updated Sun, 23 May 2021 23:19 IST
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): जिले के धारचूला सब डिवीजन में लिपुलेख—घटियाबगड़ मार्ग पर कार्यरत एक जेसीबी मशीन पर पहाड़ का मलबा गिरने से उसके चालक सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई ।
धारचूला के उपजिलाधिकारी ए. के. शुक्ला ने बताया कि मृतकों में देहरादून निवासी जेसीबी चालक तेजिंग लामा और दो मजदूर शामिल हैं । मजदूरों में से एक स्थानीय है जबकि एक अन्य नेपाल का रहने वाला है ।
हादसा उस समय हुआ जब मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा था । इस क्षेत्र में भारत—चीन सीमा पर आखिरी सुरक्षा चौकी तक जाने वाले लिपुलेख—घटियाबगड़ मार्ग को पिछले साल आठ जून को कमीशन किया गया था और फिलहाल सीमा सड़क संगठन द्वारा उसके चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है ।







