• Fri, 17 May, 2024
1 चार्ज में 270 KM चलेगी छोटे साइज की ये कार, लॉन्च से पहले ही बिकी कंपनी की सबसे सस्ती EV

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 18 Feb 2022 21:40 IST

1 चार्ज में 270 KM चलेगी छोटे साइज की ये कार, लॉन्च से पहले ही बिकी कंपनी की सबसे सस्ती EV

BMW इंडिया ने iX इलेक्ट्रिक SUV के साथ भारतीय बाजार के ईवी स्पेस एंट्री की है और अब कंपनी 24 फरवरी को बिल्कुल नई 3 दरवाजों वाली इलेक्ट्रि मिनी कूपर एसई लॉन्च करने वाली है. BMW ग्रुप की ये इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर SE नाम से भारत में बेची जाएगी और कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1 लाख रुपये टोकन राशि के साथ इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. मिनी ने इलेक्ट्रिक SE की सिर्फ 30 यूनिट ही पहले लॉट के निर्धारित की हैं और आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही ये सभी 30 यूनिट बिक चुकी हैं.

डिजाइन के मामले में शानदार

डिजाइन के मामले में मिनी हमेशा से एक शानदार कार रही है और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को तीन दरवाजों वाले मॉडल में पेश किया जाने वाला है. मिनी कूपर SE के साथ आड़ी ग्रिल, कंट्रास्ट कलर के ओआरवीएम और ग्रिल पर अलग से एक पुर्जा लगाया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार को सिग्नेचर गोल आकार के हेडलैंप्स के साथ लगे एलईडी डीआरएल, नए 1-इंच के चौकोर डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. 2022 मिनी कूपर SE के केबिन में 8.8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.

महज 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार

नई मिनी इलेक्ट्रिक कूपर के साथ कंपनी खूब सारे फीचर्स देने वाली है जो हाइटेक होने वाले हैं. नई कार के साथ कूपर SE के साथ 32.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 181 बीएचपी ताकत और 270 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये कार काफी तेज रफ्तार है और महज 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं एक बार फुल चार्ज करने पर इसके 270 किमी तक चलने का दावा किया जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक कार को 11 किलोवाट और 50 किलोवाट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और इन दोनों चार्जर्स से कार की बैटरी को क्रमशः 2.5 घंटे और 35 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

 

Latest news