• Fri, 17 May, 2024
इस ब्रांड ने कस्‍टमर्स को दिया तगड़ा झटका, 2022 में इसकी सभी कारें होंगी महंगी

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 17 Dec 2021 21:07 IST

इस ब्रांड ने कस्‍टमर्स को दिया तगड़ा झटका, 2022 में इसकी सभी कारें होंगी महंगी

नई दिल्लीः जनवरी 2022 से कारों की कीमतें बढ़ाने वाली कंपनियों में सबसे ताजा एंट्री स्कोडा ऑटो इंडिया की हो चुकी है. कंपनी ने 1 जनवरी से कारों की कामतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है और फिलहाल भारत में स्कोडा की कुशक एसयूवी, रैपिड, ऑक्टाविया, कोडिएक और सुपर्ब जैसी कारें बेची जा रही हैं. कंपनी ने अपनी कारों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है. बाकी सभी कार निर्माताओं की तर्ज पर स्कोडा ने भी लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर कीमतों में इजाफे का ऐलान किया है. स्कोडा की कुशक एसयूवी फिलहाल बाजार में गर्मी बढ़ा रही है और अब तक कंपनी को इसकी 20,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं.

कई कंपनियां बढ़ाएंगी कीमतें

स्कोडा भारत में जल्द ही स्लाविया मिड-साइज सेडान लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला सेगमेंट की मारुति सुजुकी सिआज, होंडा सिटी और ह्यून्दे वर्ना से होने वाला है. सिर्फ स्कोडा ही नहीं भारत की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने भी नए साल की शुरुआत से अपनी कारों के दाम बढ़ोन की घोषणा कर दी है. इन कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, होंडा कार्स इंडिया, निसान, रेनॉ और अन्य कंपनियां शामिल हैं. इनके अलावा बाकी कार निर्माता भी जल्द ही कीमतों में इजाफा कर सकते हैं.

नए साल में कीमतें बढ़ाने का ट्रेंड

कीमतों में इजाफे को लेकर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, ज़ैक हॉलिस ने कहा, "लागत मूल्य में दमदार बढ़ोतरी के बाद भी हमने पूरा प्रयास किया है कि इसका प्रभाव ग्राहकों पर बहुत कम पड़े. हम सबसे बेहतर क्वालिटी के पैसा वसूल वाहन उपलब्ध कराते रहेंगे, जैसा कि हम भारत में स्कोडा ब्रांड को स्थापित करना चाह रहे हैं." बता दें कि देशभर में वाहन निर्माताओं ने नए साल में कीमतें बढ़ाने का एक ट्रेंड सा सेट कर लिया है और हर साल अब नया साल लगते ही कंपनियों कीमतों में इजाफे की घोषणा कर देती हैं.


Latest news