IPL ने शनिवार को जारी बयान में कहा, "कुल 1,214 खिलाड़ियों (896 भारतीय और 318 विदेशी) ने IPL 2022 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।" नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी।
नीलामी से आईपीएल की सभी 10 टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है या चुना है। IPL की 8 मौजूदा टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियन्स में रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली शामिल हैं।
वहीं IPL की दो नई टीमों ने छह खिलाड़ियों को चुना है जिनमें हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद और केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त किया गया है। जिन अन्य बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है उनमें जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, केन विलियमसन, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल आदि भी शामिल हैं।
भूटान के 1 और अमेरिका के 14 क्रिकेटर भी बोली का होंगे हिस्सा
इस बार भूटान के भी एक क्रिकेटर ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि अमेरिका से रिकार्ड 14 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेश कराया है। विदेशों में सबसे अधिक आस्ट्रेलिया से 59 क्रिकेटर और दक्षिण अफ्रीका के 48 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना दावा पेश किया है।
इसके अलावा वेस्टइंडीज (41), श्रीलंका (36), इंग्लैंड (30), न्यूजीलैंड (29) और अफगानिस्तान (20) कुछ अन्य देश हैं जहां से कई खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। नामीबिया (5), नेपाल (15), नीदरलैंड (1), ओमान (3), स्कॉटलैंड (1), जिम्बाब्वे (2), आयरलैंड (3) और संयुक्त अरब अमीरात (1) के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा बनेंगे।