• Sat, 05 Oct, 2024
ये हैं आईपीएल इतिहासके 5 सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, कौन बनेगा इस बार सबसे बड़ा खिलाड़ी

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 21 Mar 2022 19:27 IST

ये हैं आईपीएल इतिहासके 5 सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, कौन बनेगा इस बार सबसे बड़ा खिलाड़ी

आईपीएल में बल्लेबाजी एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं इसे अगर समझना चाहते हैं, तो ऐसे समझिए: विकेटकीपर के सिर के ऊपर से शॉट, रिवर्स स्पीव वगैरह. कोई कहां से शॉट खेल रहा है, तो कोई कहीं से. और शॉटों का जमावाड़ा हुआ, तो ऐसे-ऐसे बल्लेबाज पैदा हो गए, जो पिच पर उतरने से पहले ही बल्लेबाज गेंदबाजों को पसीना छुड़ा देते हैं. और ऐसे बल्लेबाजों को आम भाषा में कहा जाता है, "फोड़ू बल्लेबाज". और आज हम आपको मिलाएंगे आईपीएल के सबसे बड़े फोड़ू बल्लेबाजों से. ये आईपीएल के इतिहास में एक तरफ हैं और बाकी एकतरफ. मतलब ये पांच स्ट्राइक रेट के मामले में हैं सबसे अव्वल और रेस इन्हीं के बीच होने जा रही है. खासकर तब, जब मुकाबले भारतीय पिचों पर होने जा रहे हैं.

बात सबसे अव्वल स्ट्राइक रेट की हो रही है, सबसे बड़े खिलाड़ी ये पांच सबसे बड़े बाहुबली हैं. पहले हैं विंडीज या कहें कि केकेआर के आंद्रे रसेल. जब रसल की गदा चलती है, तो बड़े-बड़े बॉलरों को सांप सूंघ जाता है. रसेल ने 84 मैचों की 70 पारियों में 178.57 का औसत निकाला है. तो इन्हें टक्कर दे रहे हैं इन्हीं के देश के सुनील नरेन. इस लेफ्टी बल्लेबाज का 134 मैचों की 76 पारियों में 161.69 का स्ट्रा. रेट है.

 

 

विंडीज के ही एक और लेफ्टी हैं निकोलस पूरन. यूं तो इनसे ऊपर कई और कई बल्लेबाज हैं, लेकिन हम यहां फिलहाल सक्रिय हैं और इस संस्करण में खेलने जा रहे हैं. निकोलस पूरन का 33 मैचों की 31 पारियों में स्ट्राइक रेट  154.98 का है.  चलिए इन सहित फिलहाल आईपीएल में सक्रिय शीर्ष पांच फोड़ू या सबसे बड़े बाहुबलियों का स्ट्रा. रेट जान लीजिए.

 

बल्लेबाज           मैच             पारी             स्ट्रा. रेट
आंद्रे रसेल          84             70              178.57
सुनील नरेन        134             76              161.69
निकोलस पूरन       33             31              154.98
हार्दिक पंड्या        92             85              153.91
ग्लेन मैक्सवेल       97             93              151.84

 

ये बेस्ट स्ट्राइक-रेट के मामले में इस आईपीएल में खेलने जा रहे सबसे बड़े फोड़ू या सबसे बड़े बाहुबली बल्लेबाज हैं. ये सितारे अपने आप में ही एक परिचय हैं. और अब जब जंग स्ट्राइक-रेट की छिड़ेगी, तो नजर इन पर भी रहेगी कि कौन किसे पटखनी देता है.

Latest news