• Thu, 02 May, 2024
दिल्ली में नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन, आज लगभग 5500 नए केस और संक्रमण दर 8.5%

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 4 Jan 2022 15:42 IST

दिल्ली में नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन, आज लगभग 5500 नए केस और संक्रमण दर 8.5%

दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में वीकएंड कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में अब पाबंदी बढ़ाई है. हालांकि, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने टोटल लॉकडाउन से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में 4011 केस रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी दर 4.63 फीसदी और साथ ही एक मौत हुई थी. हॉस्पिटल में 420 बेड ऑक्यूपाइड हैं. जो कि लगभग 4 फ़ीसदी हैं. वहीं, 10986 टोटल बैड्स हैं.

मंगलवार को मीटिंग में कुछ फैसले किए गए हैं, उसमें दिल्ली सरकार के जितने भी ऑफिस हैं, उनमें से जरूरी ऑफिस को छोड़कर बाकी वर्क फ्रोम होम कर दिया गया है. प्राईवट ऑफिस में 50 फ़ीसदी अटेंडेंस के साथ काम होगा. मेट्रो और डीटीसी बस में सिटिंग कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ अलॉ होंगी. मास्क लगाना जरूरी होगा.

वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि अभी जितना भी कोरोना फैल रहा है वो माइक्रोन ही है. दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सिर्फ पॉजिटिविटी रेट पर मत जाइए, कितने लोग अस्पताल जा रहे हैं, ये देखिए बिल्कुल. हम साफ कह रहे हैं कि दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है. दिल्ली के अंदर सिचुएशन कंट्रोल में है. माना जा रहा है कि दिल्ली में मंगलवार को लगभग 5500 कोरोना केस रिपोर्ट होंगे और 8.5% संक्रमण दर रहेगी. इसमें ज़्यादातर केस ओमिक्रोन के होंगे.

साथ ही कंस्ट्रक्शन वर्क चलता रहेगा और मज़दूरों को घबराने की ज़रूरत नहीं है. मंत्री ने कहा कि टोटल लॉकडाउन नहीं लगेगा और पैनिक करने की ज़रूरत नहीं है.


 

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें www.24x7newspoint.com हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi हमें  Facebook, Twitter, Instagram, YouTube, pinterest पर फॉलो करें.

Latest news