• Fri, 10 May, 2024
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के करीम लाला की रियल स्टोरी है दिलचस्प, जानिए अजय देवगन का कैसा है किरदार

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 8 Feb 2022 11:48 IST

'गंगूबाई काठियावाड़ी' के करीम लाला की रियल स्टोरी है दिलचस्प, जानिए अजय देवगन का कैसा है किरदार

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का दर्शकों के बीच बहुत जबरदस्त बज बना हुआ है. इस फिल्म में आलिया भट्ट पहली बार लेडी डॉन की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन का भी कैमियो है. अजय देवगन फिल्म में करीम लाला के किरदार में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन का फिल्म में कैमियो होने के बाद भी उनका सोलो पोस्टर रिलीज किया गया है. इसकी खास वजह ये भी है कि गंगूबाई के जीवन में भी करीम लाला की अहम भूमिका रही है.

ऐसे मिलते हैं करीम लाला-गंगूबाई
ऐसे में फिल्म देखने से पहले ये जान लेना भी जरूरी है कि हम आपको करीम लाला से भी रूबरू करवा दें. दरअसल, रियल लाइफ की बात करें तो गंगूबाई अपने पिता के अकाउंटेंट रमनीक को दिल दे बैठती है. वो रमनीक से शादी कर मुंबई तो आ जाती है लेकिन रमनीक उसे कमाठीपुरा के कोठे में बेच देता है. इसी दौरान गंगूबाई की मुलाकात करीम लाला से होती है. करीम लाला से गंगूबाई मदद मांगती है और करीम लाला उसकी मदद करता भी है.

गंगूबाई को बहन मानता है करीम लाला
धीरे-धीरे करीम लाला गंगूबाई को अपनी बहन मान लेता है. कहा जाता है कि मुंबई पर राज करने वाला करीम लाला पहला डॉन था. वो कई गैरकानूनी काम करता है. करीम लाला की इज्जत हाजी मस्तान जैसे बड़े-बड़े डॉन भी करते थे. कहा जाता है कि करीम लाला मुंबई का ना सिर्फ डॉन था उसकी पर्सनैलिटी ऐसी थी कि वो जहां जाता था लोग उससे डरते थे. कहा तो यहां तक जाता है कि करीम लाला की ऐसी तूती बोलती थी कि वो दाउद इब्राहिम की भी जमकर पिटाई की थी.

जरुरतमंद करते थे करीम लाला से मोहब्बत
अक्सर हम फिल्मों में देखते हैं कि डॉन जितना दूसरों के बीच अपना डर स्थापित करने की कोशिश करते थे उतना ही गरीबों की मदद भी करते थे. कुछ ऐसा ही करीम लाला के साथ था. करीम लाला के डर से लोग जितना कांपते थे उतना ही जरुरतमंद उनसे प्यार करते थे.

25 फरवरी को होगी रिलीज
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया था. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘’गंगूबाई काठियावाड़ी’’ पहले 18 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी एक हफ्ते के लिए रिलीज टाल दी गई थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म का ’72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में वर्ल्ड प्रीमियर होगा. यह 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Latest news