• Sat, 18 May, 2024
नहीं थमा डूबने का सिलसिला, एक और को ले गई गंगा आगोश में

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 26 Apr 2022 20:53 IST

नहीं थमा डूबने का सिलसिला, एक और को ले गई गंगा आगोश में

ऋषिकेश। मुनिकीरेती के गंगा घाटों पर पर्यटकों का गंगा में डूबने के सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पुलिस की हिदायत और चेतवानी बोर्ड लगे होने के बावजूद गंगा में पर्यटक नियमों की अनदेखी कर मौत को प्यारे हो रहे हैं।

अभी का ताजा मामला यह है कि एक पर्यटक,,मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र में घूमने आए था। यंहा गंगा घाट पर वह स्नान करने लगा। इस बीच गंगा की धाराओं के साथ अठखेलियां करते वह गंगा में ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची Sdrf ढालवाला ने त्वरित रेस्क्यू किया जंहा डूबे पर्यटक के शव को रिकवर कर लिया गया। उधर,साथ मे आए और परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

वंही बीते रोज भी दो पर्यटक क्षेत्र के अलग अलग घाटों पर डूब गए थे,जिन्हें डूबने के प्रयास में sdrf का रेस्क्यू लगातार जारी है। वंही पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया कि शव की शिनाख्त अंकुश पुत्र सुभाष चंद निवासी अमर कालोनी दिल्ली के रूप में हुई है।SDRF इंचार्ज एसआई कविंद्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू टीम में ओमप्रकाश कुकरेती, मातवर सिंह, रविंद्र सिंह,रमेश भट्ट,नरेन्द्र सिंह व सूरज शामिल रहे।

 

Latest news