• Thu, 25 Apr, 2024
दबंगों ने निजात मिलने और अपना घर पाने की खुशी में गरीब महिलाओं ने ज़िलाधिकारी का किया स्वागत

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 28 May 2022 17:36 IST

दबंगों ने निजात मिलने और अपना घर पाने की खुशी में गरीब महिलाओं ने ज़िलाधिकारी का किया स्वागत

लखनऊ: काशीराम गरीबी शहरी आवास योजना के अंतर्गत नगीना देवी व पांच अन्य को मकान जुलाई 2021 में मकान अलॉट के साथ कब्ज़ा लेटर भी मिल गया था। परन्तु  लोगो को जो मकान अलाट हुए थे, उनपर पहले से ही दबंग लोग गैर क़ानूनी रूप से मकानों पर काबिज थे।जिन्हें हटा पाना लोगो के बस की बात नहीं थी। जिसके कारण लोगो को अपने मकानों पर कब्ज़ा नहीं मिल पा रहा था।अपने मकानों पर कब्जे के लिए नगीना देवी पांच अन्य के साथ  हाईकोर्ट गई और हाईकोर्ट ने लोगो के साथ न्याय करते हुए जांच करके कब्जा दिलाने का आदेश जिलाधिकारी लखनऊ को जारी किया।सारी जांच सही होने के बाद भी  लोगों को कब्जा नहीं मिल रहा था।इस मामले में नगीना देवी ने बताया कि हम लोग कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय व डीएम ऑफिस गए पर कब्जा नहीं मिल रहा था। मैने माननीय मुख्यमंत्री जी की महिला समस्या निस्तारण योजना के तहत अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें हम लोग नगीना देवी, फूलमती सोनकर, रवि कुमार, काशीराम, संदीप कुमार, पूनम ने  डी एम श्री अभिषेक प्रकाश जी के पास गए। डी एम साहब ने हम सब की बात सुनी और तत्काल आदेश दिया कि 24 घंटे में कब्जा दिलाया जाए।उनके आदेशों का पालन हुआ और हम सभी को अपने मकानों पर कब्जा मिल गया। जिसके तहत आज हम लोगो ने डी एम श्री अभिषेक प्रकाश जी सहित परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया  और उनका धन्यवाद अदा किया। इसमें हमारे सहयोगी अमरजीत  कुरील व अवधेश सोनकर ने हम सबका काफी साथ दिया।

Latest news