• Fri, 19 Dec, 2025
दबंग ठेकेदार ने गांव का गंदगी का पानी किया मंदिर के पीछे कभी भी गिर सकता है। मंदिर

राज्य

Updated Wed, 26 May 2021 19:08 IST

दबंग ठेकेदार ने गांव का गंदगी का पानी किया मंदिर के पीछे कभी भी गिर सकता है। मंदिर

छाता (पेगांव): जनपद मथुरा के गांव पर गांव में तीर्थ विकास परिषद के द्वारा गोपाल कुंड का सौंदर्य करण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 3 करोड ₹6500000 से होना है काम शुरू हुए लगभग ढाई वर्ष हो गए हैं प्रोजेक्ट के समय अवधि 2 वर्ष की थी लेकिन 2 वर्ष से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत ही कार्य हो पाया है गांव की गंदगी का पानी पहले गोपाल कुंड में ही आता था लेकिन कार्य शुरू होने की वजह से पानी को ठेकेदार ने बंद कर के मंदिर के ही पीछे एकत्रित कर दिया काफी समय होने के बाद दीवारें देने लगी हैं कभी भी मंदिर रह सकता है मथुरा वृंदावन विकास परिषद के अधिकारी भी निरीक्षण करने आते रहते हैं लेकिन वह भी क्या निरीक्षण करके जाते हैं जो उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष से गोपाल कुंड का सौंदे करण का कार्य चल रहा है गोपाल कुंड लगभग 14 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें राज्य सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए इसके सौंदर्यीकरण के लिए दिए जा रहे हैं जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था लेकिन जिस तरीके से सरकार पारदर्शिता के झंडे गाड़ रही है ऐसा कुछ गोपाल कुंड पर दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि ठेकेदार अपनी मनमानी से कार्य कर रहा है अधिकारी भी यहां जांच करने के लिए आते हैं लेकिन आते हैं और चले जाते हैं ठेकेदार से घटिया सामग्री के प्रयोग या समय क्यों अधिक लिया जा रहा है इस पर कोई जोर नहीं दिया जाता जो सबसे बड़ी समस्या है गांव का गंदगी का पानी का रास्ता पहले बनाना चाहिए था वह पानी मंदिर के पीछे इकट्ठा कर रखा है और मंदिर की दीवारें देने लगी हैं कभी भी मंदिर ढह सकता है अगर मंदिर देने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा आगे आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा जगह-जगह गहरे गड्ढे व खाइए को दी गई है रास्ते के सहारे भी गड्ढे खोद दिए गए हैं जो हादसे का कारण भी बन सकते हैं मौके पर हुकम शास्त्री बलराम सिंह सुमेर मास्टर राजवीर फौजी वेद राम चौधरी अमर सिंह कन्हैया चन्नो आदि ने शिकायत की है। 

 

रिपोर्ट- प्रताप सिंह 

Latest news