• Mon, 06 May, 2024
मेले में स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन हुआ लाभान्वित।

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 20 Apr 2022 6:04 IST

मेले में स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन हुआ लाभान्वित।

जालोर 19 अप्रैल।  जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से आहोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ  श्रीमान छगनसिंह राजपुरोहित एम एल  ए साब.ने फिता कटकर किया। मेले में आमजन ने स्वास्थ्य सेवाओं ने लाभ उठाया।

बीसीएमओ डॉ वीरेंद्र हमथानी ने बताया कि मेले में आमजन को आंख, कान, नाक, गला, में ऑर्थाेपेडिक्स, स्त्री रोग, चर्म रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिली। वहीं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निशुल्क दवाइयां को दी गई और मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजनाओं के तहत निशुल्क जांच की गई। वहीं नियमित टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके भी लगाए गए। साथ ही कोविड टीकाकरण भी हुआ। मेले में आए लोगों की ब्लड शुगर, बीपी आदि की स्क्रीनिंग भी की गई।

मेले में परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं, कुष्ठ रोग की जांच, योग व मेडिटेशन शिक्षा, टीबी जांच, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगू से बचाव की आमजन को जानकादी गई। साथ ही कोविड टीकाकरण, 0 से 5 वर्ष के बच्चांे का टीकाकरण किया गया। विभिन्न  स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देने के लिए  प्रचार प्रसार सामग्री प्रदर्शित की गई।

मेले में श्रीमान सवाराम जी पीसीसी सदस्य, भंवरलाल मेघवाल पूर्व प्रधान,उपप्रधान अमृतलाल प्रजापत ,मांगीलाल जी जिला परिषद सदश्य ,सुजारामजी सरपंच आहोर,मांगीलाल जी अधिवक्ता पंचायत समिति सदस्य, श्री सीपी वर्मा बीडीओ आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बीसीएमओ डॉ हमथानी ने बताया कि मेले में 882 लोगों ने लाभ उठाया। वहीं  टीबी रोग की,  35 लोगों की बीपी, 35 लोगों की डायबिटिज की स्क्रीनिंग कर जांच की गई। 23 लोगों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से सुपर स्पेशलिटी विशेषज्ञों की सेवाएं मुहैया करवाई गई। साथ ही मेले में 34 परिवारों मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत किया गया।

14 वर्षीय आयुषी राठौड़ ने लगवाया कोविड 19 से बचाव का टीका।

आहोर पंचायत समिति क्षेत्र की 14 वर्षीय आयुषी राठौड़  कोविड 19 संक्रमण से बचाव का टीका लगवाने के लिए अपने परिजनों के साथ मेले में आई। आयुषी में टीका लगवाने के बाद कहा कि मेले में बेहतर व्यवस्था की गई है। साथ ही आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हुई।

इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों के लिए बेहतर व्यवस्था करने पर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।

 

रिपोर्ट- अशोक कुमार जालोर

Latest news