ताज़ा खबरें
Updated Mon, 7 Jun 2021 23:15 IST
गंगा दशहरा नजदीक होने पर लगे हुए है। घाटों पर गंदगी के ढ़ेर, डीएम को सौंपा ज्ञापन
मथुरा। यमुना किनारे सिल्ट और लगे गंदगी के ढेरों से व्यथित श्री माथुर चतुर्वेद परिषद ने जिलाधिकारी से गंगादशहर से पहयमुना ले के घाटों की सफाई कराने की मांग की है। इस संबंध में चतुर्वेद परिषद ने एक ज्ञापन डीएम को सौंपा है।
श्री माथुरा चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि गंगा दहशरा का पर्व नजदीक है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक यमुना तटों पर सफाई कार्य नहीं किया गया है। जिससे नित्य यमुना स्नान और पूजन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के पदाधिकारियों ने मांग की है। कि गंगा दशहरा के अवसर पर यमुना के घाटों की बेहतर सफाई कराई जाए और श्रद्धालु स्नान की बेहतर व्यवस्था कराई जाए। घाटों के किनारे कचरा और सिल्ट को हटवाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई है। कि गंगा दशहरा के अवसर पर यमुना में शुद्ध जल स्नान के लिए ओखला बांध से जलराशि छोड़ी जाए।
रिपोर्ट- प्रताप सिंह