• Mon, 06 May, 2024
18 से 30 अप्रैल तक होगा आयोजन

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 17 Apr 2022 15:03 IST

18 से 30 अप्रैल तक होगा आयोजन

जालोर 17 अप्रैल।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर आमजन के लिए स्वास्थ्य मेले लगाए जाएंगे, जिनमें सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित ब्लड डोनेशन तथा दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनने तक के कार्य होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि 18 से 30 अप्रेल तक जिले की सभी पंचायत समिति में इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन होगा। इस संबंध में वीसी के माध्यम से निदेशक एनएचएम डॉ जितेंद्र कुमार सोनी व निदेशालय के अधिकारियों से आयोजन के संबंध में निर्देश दिए।

मेलों में ब्लड डोनेशन शिविर, टेली मेडिसिन के माध्यम से विभिन्न गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए परामर्श, टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध होंगी, मेले में आंखांें, दांतों के चेकअप होंगे। टीबी व चर्म रोगों का उपचार होगा, सभी गैर संचारी बीमारियों जैसे कैंसर, बीवी, सुगर, स्टोक की स्क्रीनिंग होंगी।

तम्बाकू छुड़वान के लिए काउंसलिंग सेवा उपलब्ध रहेगी। परिवार कल्याण सेवाओं और उपयोग की काउंसिलंग भी मेले में की जाएगी। मेले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का उपचार व गंभीर बीमारियों के होने पर फ्री उपचार के लिए रेफरल की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही कैशलेस इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

यहां पर इस तिथि का लगेंगे स्वास्थ्य  मेले में

सीएमएचओ डॉ देवल ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के संबंध में निर्देश मिलते ही विभाग इनके आयोजन की तैयारी में जुट गया है। सभी जिले की 10 पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले मेले की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत जालोर में 18 अप्रैल को, आहोर में 19 अप्रेल को, सांचौर में 20 अप्रैल को, सायला में 22 अप्रैल को, रानीवाड़ा में 23, चितलवाना में 25 को, भीनमाल में 26 अप्रेल, सरनाऊ में 27 को, बागोड़ा 29 अप्रैल को, जसवंतपुरा में 30 अप्रेल को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।

Latest news