• Sun, 05 May, 2024
सड़कों पर निराश्रित घूम रहे गोवंश को संरक्षित कर आश्रय स्थल में रखे जाएं

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 5 May 2022 18:30 IST

सड़कों पर निराश्रित घूम रहे गोवंश को संरक्षित कर आश्रय स्थल में रखे जाएं

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निराश्रित रूप से सड़कों पर घूम रहे गोवंश को शीघ्र संरक्षित किए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में सुपुर्दगी को बढ़ाए जाने तथा प्रत्येक माह भुगतान किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बुधवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय गोवंश आश्रय स्थल की अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओ के साथ ही भूसे का पर्याप्त भंडारण प्रत्येक दशा में उपलब्ध हो। गोवंश आश्रय स्थलों पर पशुओं को पीने की पानी, आवश्यकतानुसार दवाओं की उपलब्धता तथा पशुओं को छाया की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता कतई न बरती जाए।

Latest news