• Thu, 02 May, 2024
पुलिस द्वारा थानों में आम आदमी के साथ सद्व्यवहार किया जाए, फुट पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 4 Apr 2022 18:23 IST

पुलिस द्वारा थानों में आम आदमी के साथ सद्व्यवहार किया जाए, फुट पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए

मथुरा 03 अप्रैल/उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्याें एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र के समस्त विकास एवं निर्माण कार्य संचालित रहे l उन्होंने निर्देशित किया कि जिला प्रशासन एवं कार्यदायी संस्थाएं आपसी समन्वय से निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सभी विकास कार्यों को पूर्ण कराएं। कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का हर स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।  स्वच्छता, साफ-सफाई एवं फॉगिंग की व्यवस्था प्रभावी तरीके से लगातार की जाए।  एम0एस0पी0 के तहत गेहूं खरीद का कार्य प्रारम्भ हो गया है। सभी 81 गेहूं क्रय केंद्रों को पूरी तरह प्रभावी रखा जाए और क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आगामी 4 अप्रैल से ‘स्कूल चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विद्यालयों को गोद लें। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ प्रत्येक दशा में निस्तारित करें। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्रभावी रूप से निस्तारित करें।

 सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी सुशासन, सुरक्षा, सुव्यवस्था एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व की भांति ही भ्रष्टाचार, अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सायं काल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए। पुलिस थानों में आम आदमी के साथ सद्व्यवहार किया जाए। पुलिस को जनता के साथ अच्छा व्यवहार प्रदर्शित करना होगा। पुलिस थाना, नगर निगम, तहसील, विकासखण्ड सहित सभी कार्यालय अपनी कार्यकुशलता एवं जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण से सामान्य लोगों के मध्य अपनी बेहतर छवि प्रदर्शित करें। समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाए l           

कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न चीजें बनाने के लिए निर्देशित किया l समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से निराश्रित वृद्ध/ वृद्धाओ की पेंशन दे तथा लगातार चिन्हित कर नए लोगों को लाभान्वित करे l उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को गौशाला में साफ-सफाई,भूसा,चिकित्सा आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए l बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से अधिकाधिक कुपोषण को दूर करने के लिए निर्देश दिए l

कैबिनेट मंत्री ने तालाबों को साफ़ एवं स्वच्छ बनाने को कहा तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के तालाबों में प्राईमरी ट्रीटमेंट प्लांट अधिकाधिक लगाया जाए जिससे गाँव के गंदे पानी को साफ़ करके तालाबों में डाला जा सकेl उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सभी स्कूल में चल रहे मिड डे मील के संचालन के बारे मे जानकारी ली, सभी 1536 विद्यालयों में शिक्षकों एवं स्टाफ को समय से आने के निर्देश दिए l उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी अस्पतालों में लगाता निरीक्षण करने के, डॉक्टरों को अपनी ड्यूटी में उपस्थित रहने के तथा साफ-सफाई, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए l माननीय मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे जनपद में सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान चलाया जाए l

बैठक में गोवर्धन विधायक ठा0 मेघश्याम सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़,अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, एमवीडीए के ओएसडी क्रांति शेखर सिंह, तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीओ पंकज वर्मा , सीएमओ अजय कुमार वर्मा, पीडी बलराम कुमार, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल, उप जिलाधिकारी गोवर्धन संदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी मांट इंद्र नंदन सिंह, उप जिलाधिकारी महावन देवेंद्र पाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रताप सिंह

Latest news