• Thu, 16 May, 2024
गेमिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील, Candy Crush गेम बनाने वाली कंपनी को 68.7 अरब डॉलर में खरीदेगी माइक्रोसॉफ्ट

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 18 Jan 2022 21:34 IST

गेमिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील, Candy Crush गेम बनाने वाली कंपनी को 68.7 अरब डॉलर में खरीदेगी माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को बताया कि वह "कॉल ऑफ ड्यूटी" और "कैंडी क्रश" जैसे वीडियोगेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविशन ब्लिजर्ड को 68.7 अरब डॉलर में खरीदने जा रही है। यह डील पूरी तरह से कैश में होगी। यह गेमिंग सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी और इसके साथ ही "Xbox" बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट, रेवेन्यू के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी बन जाएगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने 95 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है, जो एक्विटिविशन ब्लिजर्ड के मौजूदा भाव से 45 फीसदी अधिक है। एक्विटिविशन ब्लिजर्ड के शेयर मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक 38 फीसदी बढ़कर 65.39 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे।

माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सत्य नडेला ने एक बयान में कहा, "गेमिंग आज सभी प्लेटफार्मों पर मनोरंजन के लिहाज से सबसे गतिशील और रोमांचक कैटेगरी है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म के ग्रोथ में यह अहम भूमिका निभाएगा।" कोरोना महामारी के बाद वीडियो गेम की मांग में भारी उछाल देखी गई है। महामारी के चलते घरों में फंसे यूजर्स खुद का मनोरंजन करने के लिए अधिक समय तक गेम खेलने लगे हैं।

गेमिंग में सालों तक सोनी के प्लेस्टेशन पर एक्सक्लूसिव गेम आते रहे है, जिसके उसका मार्केट में दबदबा रहा है। हालांकि इस डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट के Xbox गेमिंग प्लेटफॉर्म पर "कॉल ऑफ ड्यूटी" और "ओवरवॉच" जैसे लोकप्रिय गेम जुड़ जाएंगे, जो उससे कारोबारी बढ़त दिला सकेंगे। कंपनी ने बताया कि बॉबी कोटिक इस डील के बाद एक्टिविजन ब्लिजार्ड के CEO के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

पिछले हफ्ते, वीडियोगम बनाने वाली एक और कंपनी टेक-टू इंटरैक्टिव सॉफ्टवेयर इंक ने ऐलान किया था कि वह "FarmVille" गेम बनाने वाली कंपनी Zynga को 11 अरब डॉलर की एक डील में खरीद रही है।

 

Latest news