• Wed, 24 Apr, 2024
थाना जन्सा पुलिस ने थाना रोहनियाँ के गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गौ तस्कर वारिस को किया गिरफ्तार

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 1 Jul 2022 23:40 IST

थाना जन्सा पुलिस ने थाना रोहनियाँ के गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गौ तस्कर वारिस को किया गिरफ्तार

आज दिनाँक 30.06.2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण वाराणसी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जन्सा पुलिस द्वारा थाना रोहनियाँ के मु0अ0सं0 153/2022 धारा 3(1)उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वारिस पुत्र नत्थू को मुखबिर खास की सूचना पर परमपुर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर बताया कि मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली थी व यहाँ की जमीन जायजाद बेच दिये तब से मैं अपने ससुर के यहाँ दिलावरगढ इन्हौना थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी में रहता हूँ मेरा स्थाई निवास अब वहीं का है। थाना जन्सा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
वारिस पुत्र नत्थू निवासी दिलावरगढ इन्हौना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र 28 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
थाना प्रभारी जन्सा प्रेमनारायण विश्वकर्मा, उ0नि0 अलगू यादव, का0प्रदीप कुमार, का0देवेन्द्र यादव, उ0नि0 दिनेश त्रिपाठी,     का0 चन्द्रभानू, का0नवीन यादव थाना जन्सा, वाराणसी ग्रामीण ।

सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण

Latest news