• Sat, 27 Apr, 2024
थलाइवाज ने यूपी योद्धा को हराया, यू मुंबा और हरियाणा का मैच बराबरी पर छूटा

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 5 Jan 2022 17:04 IST

थलाइवाज ने यूपी योद्धा को हराया, यू मुंबा और हरियाणा का मैच बराबरी पर छूटा

यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मंगलवार को यहां खेला गया प्रो-कबड्डी लीग (PKL) मुकाबला 24-24 से बराबर रहा. इस मुकाबले में रेडर पर डिफेंडर का दबदबा देखने को मिला. मुंबई के लिए कप्तान फजेल अत्राचली ने 4 अंक जुटाए. स्टीलर्स की ओर से ऑराउंडर रोहित गूलिया ने 8 अंक बनाए. स्टीलर्स की टीम (Haryana steelers vs u mumba) पहले हाफ में 12-10 से आगे थी, लेकिन यू मुंबा की टीम दूसरे हाफ में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही. मुंबई की टीम ने मुकाबले में 8 मिनट शेष रहते पहला ऑलआउट हासिल करने 3 अंक की बढ़त बनाई.

अंतिम लम्हों में विकास कंडोला ने अत्राचली को आउट करके स्कोर बराकर किया, लेकिन हरियाणा का डिफेंस अभिषेक सिंह को अंतिम वैध रेड करने से नहीं रोक पाया. वह मुंबई के आखिरी खिलाड़ी बचे थे और सुरक्षित रहकर उन्होंने टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया. मुंबा की टीम 6 में से 2 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है. उसके 20 अंक हैं. हरियाणा के 6 मैच में 15 अंक है. टीम सातवें नंबर पर है.

थलाइवाज ने यूपी योद्धा को हराया

दूसरा मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 6 अंक से हराया. थलाइवाज ने यह मुकाबला 39-33 से जीता. प्रो-कबड्डी लीग की अंकतालिका की बात करें तो बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ टॉप पर है. यूपी योद्धा को देखें तो उसने अब तक 6 में से एक मुकाबला जीता है. टीम 14 अंक के साथ 8वें नंबर पर है. थलाइवाज ने 6 में से 2 मैच जीता है. टीम 19 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. कोरोना के कारण पिछले सीजन में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था.

 

Latest news