Sun,
07 Dec, 2025
राज्य
Updated Mon, 9 Jan 2023 6:52 IST
बाराबंकी। शहर कोतवाली क्षेत्र के रफीनगर मोहल्ला निवासी गैंगस्टर अतुल वर्मा की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। जेल में बंद अतुल व उसके साथियों पर तीन दिन के अंदर धोखाधड़ी के दो नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इससे केसों की संख्या बढ़कर करीब 50 हो गई है।
शहर के रफीनगर निवासी अतुल वर्मा पर शहर कोतवाली, मसौली और बड्डूपुर में धोखाधड़ी के 18 मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके बाद बीती जुलाई में पुलिस ने गिरोह के सरगना अतुल वर्मा, उसके पिता ओमप्रकाश वर्मा, शरद वर्मा, अरविंद कुमार, नावेद, विपिन पांडेय पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। करीब 200 करोड़ की जालसाजी होने का अनुमान लगाया गया था। पुलिस अतुल समेत कई लोगों को जेल भेज चुकी है।
अब इसके बाद भी अतुल के गिरोह पर केस दर्ज हो रहे हैं। बीते तीन दिन में शहर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। शनिवार रात शहर के मोहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी समीर अहमद ने अतुल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, शरद कुमार वर्मा, गुंजन वर्मा, संगम कुमार वर्मा और प्रमोद कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
समीर ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में लखनऊ अयोध्या मार्ग पर सागर इंस्टीट्यूट के पास संकल्प सिटी में 600 वर्ग फिट का प्लॉट किस्तों में देने के लिए इन लोगों ने तीन लाख 64 हजार रुपये ले लिए, मगर प्लॉट नहीं दिया। सीओ सिटी नवीन सिंह ने बताया कि नए केसों की जांच पुलिस कर रही है।







